बालाघाट-बैहर मार्ग पर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। साले टेकरी से बालाघाट आ रही प्राइवेट बस (एमपी 50 पी 0599) पिपरटोला-गांगुलपारा के बीच ब्रेक फेल होने के कारण पलट गई। हादसे में बस में सवार ड्राइवर-क्लीनर सहित पांच लोग घायल हो गए। बस में 50 से ज्यादा
.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से चार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
ये हुए घायल
- रवि डोंगरे (40 वर्ष, सालेटेका)
- अरविंद रावत (35 वर्ष, वारासिवनी)
- अहमद (70 वर्ष, बालाघाट)
- चालक किशोरी
बस का परिचालक अरबाज खान (26 वर्ष, बहेला) को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
यात्रियों ने बताया, हादसे की वजह चालक की लापरवाही
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लाने का काम शुरू किया। बस में सवार बैहर सिविल हॉस्पिटल के कर्मचारी केके यादव ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था, जिसके बाद यात्रियों में घबराहट और रोना-धोना शुरू हो गया था। उन्होंने इस हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई है।
वहीं बस चालक किशोरी ने बताया कि बस बंजारी के पास से ही ब्रेक छोड़ चुकी थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। फिलहाल, घायलों को अस्पताल लाने का सिलसिला जारी है।
देखिए हादसे की तस्वीरें



