रामा की आंखों की पलकें बंद नहीं हो रहीं: सतना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 6 साल की बच्ची; नहीं मिल रहा अच्छा इलाज – Satna News

रामा की आंखों की पलकें बंद नहीं हो रहीं:  सतना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 6 साल की बच्ची; नहीं मिल रहा अच्छा इलाज – Satna News


दुर्लभ एक्सपोजर केराटाइटिस से पीड़ित 6 साल की मासूम।

सतना के सकरिया गांव की 6 वर्षीय रामा एक्सपोजर केराटाइटिस नामक दुर्लभ बीमारी से जूझ रही है। ये बीमारी कॉर्निया को प्रभावित करती है। इससे रामा की आंखों की पलकें बंद नहीं हो रही। चेहरे की त्वचा भी सख्त होती जा रही है।

.

रामा एक वर्ष की उम्र में कुपोषण की वजह से सरदार वल्लभ भाई पटेल शासकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती हुई थी। 14 दिन के उपचार के बाद फॉलोअप के लिए वह वापस नहीं आई। न तो आशा वर्कर और न ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या एएनएम बच्ची पर ध्यान दे रहे।

पैसों की कमी की वजह से रामा का बाहर इलाज नहीं हो रहा।

क्या है एक्सपोजर केराटाइटिस

चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि, एक्सपोजर केराटाइटिस एक असामान्य बीमारी है। यह किसी भी उम्र में हो सकती है। धूप के संपर्क में आने से बीमारी और भी गंभीर हो जाती है। इस बीमारी का इलाज सीमित और जटिल है। इसमें आंखों का लुब्रिकेशन, आर्टिफिशियल आंसू, सोते समय आई पैचिंग और आंखों में टेपिंग जैसे उपचार किए जाते हैं।

रामा का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा

रामा के पिता मजदूरी करके परिवार का खर्च चलाते हैं। आर्थिक तंगी की वजह से परिवार बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जा पा रहा। इस बीमारी में पलकें पूरी तरह से बंद नहीं होतीं, त्वचा खिंची रहती है और आंखों में सूखापन और हल्की झुर्रियां आ जाती हैं।



Source link