सतना में नशे में धुत युवकों का हंगामा: महिलाओं को कुचलने की कोशिश का आरोप; तीनों युवकों पर FIR, जांच जारी – Satna News

सतना में नशे में धुत युवकों का हंगामा:  महिलाओं को कुचलने की कोशिश का आरोप; तीनों युवकों पर FIR, जांच जारी – Satna News


आरोपी कान्हा त्रिपाठी पर पहले भी ऐसी हरकतें करने का आरोप लगा है।

सतना के विराट नगर में मंगलवार रात साढ़े 12 बजे 3 युवकों ने नशे की हालत में कॉलोनी में हंगामा मचाया। युवकों पर कार से महिलाओं को कुचलने की कोशिश का भी आरोप लगा है।

.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इनमें से एक युवक कान्हा त्रिपाठी पहले भी इस तरह की हरकतें करता रहा है। मंगलवार को वो अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर आया। उन्होंने छात्रों से गाली-गलौच की और परिसर में बियर की बोतलें फेंकी।

महिलाओं को कुचलने की कोशिश का आरोप विरोध होने पर कान्हा वहां से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद कार नंबर MP 20 CL 3037 लेकर लौटा। उसने तेज रफ्तार में कार चलाते हुए मोहल्ले की महिलाओं को कुचलने का प्रयास किया। कार को पीछे करते समय वह एक पोल से भी टकरा गया। कान्हा के परिजन आ कर उसे घर ले गए।

तीनों युवकों पर मामला दर्ज इस बीच एक युवक ने खुद को पटवारी बताते हुए वहां पहुंचकर विवाद किया। सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कान्हा त्रिपाठी और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जांच जारी।



Source link