सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र से पुलिस आरक्षक वनबारी लाल शिवहरे लापता हो गया है। वह मंगलवार को ड्यूटी पूरी कर अपने रूम पर पहुंचा था। इसके बाद कुछ सामान लेने बाजार निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक जब वह रूम पर नहीं पहुंचा तो साथी आरक्षकों ने तल
.
जानकारी के मुताबिक, आरक्षक वनबारी शिवहरे 26वीं बटालियन गुना में पदस्थ है। हाल ही में वह अपनी कंपनी के साथ सागर ड्यूटी पर आया था। मंगलवार को उसकी ड्यूटी जेल के पास थी। ड्यूटी पूरी होने के बाद वह रूम पर आया और फिर बाजार जाने की बात कहकर निकल गया। इसके बाद से वह लापता है।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी
काफी समय तक आरक्षक के न लौटने पर साथियों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन नाकाम रहे। बुधवार को कंपनी कमांडर ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की। शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर दी है और तलाश तेज कर दी गई है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि लापता आरक्षक की तलाश की जा रही है। अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरक्षक की गतिविधियों का पता लगाया जा सके।