सीहोर में महिला ने नदी में कूदने की कोशिश की: सीवन नदी के चद्दर पुल पर राहगीरों ने बचाई जान, पुलिस को दी सूचना – Sehore News

सीहोर में महिला ने नदी में कूदने की कोशिश की:  सीवन नदी के चद्दर पुल पर राहगीरों ने बचाई जान, पुलिस को दी सूचना – Sehore News


बहते पानी में घुसने की कोशिश कर रही थी।

सीहोर में एक महिला ने सीवन नदी के चद्दर पुल पर आत्महत्या का प्रयास किया। यह चद्दर पुल शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के बगल में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित है।

.

बारिश के मौसम में चद्दर पुल के मोहरे खुले हुए हैं। बुधवार को सुबह के समय एक महिला बहते पानी में घुसने की कोशिश कर रही थी। राहगीरों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी।

महिला को खींचकर बाहर निकाला महिला को बचाने के लिए कुछ लोग नदी में उतरे। उन्होंने महिला को खींचकर बाहर निकाला। घटना की सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी गई।

पुलिस अभी यह पता लगाने में जुटी है कि महिला ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया। महिला की पहचान और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।



Source link