22 साल के गेंदबाज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में लुटा डाले 76 रन

22 साल के गेंदबाज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में लुटा डाले 76 रन


Last Updated:

Sonny Baker Unwanted Records: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सनी बेकर के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू जल्दी भुलाने वाला रहा. 22 साल के बेकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल करियर का आगाज किया. लेकिन सीरीज …और पढ़ें

22 साल के गेंदबाज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में लुटा डाले 76 रनसनी बेकर ने डेब्यू वनडे में 76 रन दे डाले.
नई दिल्ली. सनी बेकर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत निराशाजनक हुई है. इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू का मौका मिला. लेकिन दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने पदार्पण मैच को यादगार नहीं बना सका. हेडिंग्ले में खेले गए पहले वनडे में बेकर ने इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजी की शुरुआत की लेकिन वह अपनी बॉलिंग से छाप छोड़ने में असफल रहे.उन्होंने सात ओवर में 76 रन खर्च कर दिए. उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया. वह इंग्लैंड की ओर से वनडे डेब्यू में सबसे खराब गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने स्पिनर लियाम डॉसन का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 9 साल पहले बनाया था.

सनी बेकर (Sonny Baker) ने अपने सात ओवर में बयालीस रन लुटा डाले. इससे पहले लियाम डॉसन ने अपने वनडे डेब्यू पर 8 ओवर में 70 रन दिए थे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.उन्होंने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ इस अनचाहे रिकॉर्ड को कायम किया था. सन्नी बेकर द्वारा 10.85 की इकॉनमी रेट वनडे क्रिकेट में पदार्पण करते हुए किसी गेंदबाज द्वारा न्यूनतम सात ओवर फेंके जाने के बाद सर्वाधिक इकॉनमी रेट है. सीरीज के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर इंग्लैंड 24.3 ओवर में 131 रन ही बना सका. स्पिनर केशव महाराज ने 5.3 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने सात ओवर में 33 रन देकर तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

इंग्लैंड का दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर
131 रन का स्कोर इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 110 रन रहा था जो उसने 13 फरवरी 2020 में जोहांसबर्ग में बनाए थे. इसके अलावा 19 जनवरी 1996 में इंग्लैंड ने ईस्ट लंदन में 115 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 54 रन बनाए. लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया.

मार्करन ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को दिलाई शानदार जीत
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एडेन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई. दक्षिण अफ्रीकी टी20 कप्तान ने सिर्फ 55 गेंदों पर 86 रन बनाए. उन्होंने क्रीज पर रहते हुए रयान रिकेल्टन (59 गेंदों पर 31 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 18.1 ओवर में 121 रन जोड़े और 13 चौके और 2 छक्के लगाए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

22 साल के गेंदबाज के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, डेब्यू मैच में लुटा डाले 76 रन



Source link