इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर लूट की घटना।
धार में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ओवर ब्रिज के पास देर रात लूट की वारदात हुई। नकाबपोश बदमाशों ने कार को रांपी लगाकर पंक्चर कर दिया। फिर एक युवती और महिला से 3.25 लाख की नकदी और 21 ग्राम सोना लूटकर फरार हो गए। घटना नौगांव थाना क्षेत्र की है।
.
गरबा महोत्सव का ड्रेस लेने गुजरात जा रहे थे
घटना रात करीब 12 से 1 बजे के बीच की है। कार का ड्राइवर राहुल (32), इंदौर की 3 युवतियों और एक महिला को लेकर गरबा महोत्सव का ड्रेस लेने गुजरात जा रहा था। फोरलेन पर टायर पंक्चर हो गया। इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधकर झाड़ियों से निकले बदमाशों ने कार सवारों को डराया और रूपए-जेवरात लेकर फरार हो गए।
पेट्रोल पंप पहुंच पुलिस को सूचना दी
घटना के बाद पीड़ित मदद के लिए नजदीकी पेट्रोल पंप पहुंचे। वहां से उन्होंने पुलिस को कॉल किया। सूचना मिलते ही एएसपी विजय डावर और सीएसपी सुजावल जग्गा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सुबह पौने पांच बजे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बदमाशों की तलाश के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है।
पहले भी हुई लूट की वारदात
तिरला थाना अंतर्गत खरमपुर फाटे पर 15-16 अगस्त की मध्यरात्रि में एक परिवार गुजरात के पावागढ़ दर्शन करने जा रहा था। तब बदमाश 3 सोने की चैन, 3 अंगूठी और 25 हजार रुपए नगद सहित एक पर्स लूटकर फरार हो गए थे। दोनों घटनाओं का पैटर्न एक जैसा होने से पुलिस अधिकारियों को आशंका हैं कि कोई गैंग इन दिनों फोरलेन क्षेत्र पर एक्टिव है। दोनों घटनाओं में कार सवार गुजरात जा रहे थे।