Last Updated:
Home Decorating Flower Plants: घर की बालकनी छोटी है लेकिन आप फूलों के शौकीन हैं तो इन पौधों को अपने गमले में जरूर लगाएं. एक महीने के अंदर आपकी बालकनी फूलों से भर जाएगी.
आज हर कोई अपने घर की बालकनी को फूलों से सजाना चाहता है लेकिन घर में जगह की कमी के चलते फूलदार पौधे नहीं लगा पाते हैं. इसलिए हम आपको ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो साइज में भी छोटे होते हैं और दिखने में आकर्षक होते हैं.

जैस्मिन एक ऐसा पौधा है जो अपनी तेज खुशबू के लिए जाना जाता है, इसे आप होम डेकोर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस पौधे को भृंगराज या भंगरिया के नाम से भी जाना जाता है. इसके पत्ते छोटे होते हैं और फूल सूरजमुखी की तरह पीले होते हैं. इसके फूल दिखने में बेहद ही आकर्षक होते हैं. साथ ही इसका औषधीय तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

इस पौधे को ओरेंज ट्रंपेट वाइन के नाम से जाना जाता है. इसे बेल की तरह आसानी से बालकनी में लगाया जा सकता है. कटिंग विधि से आप इस पौधे को तैयार कर सकते हैं. इसे कैम्पिस रेडिकन्स , तुरही बेल, पीली तुरही बेल, या तुरही लता, तुरही बेल परिवार बिग्नोनियासी में फूलों के पौधे की एक प्रजाति है.

इस पौधे को टिकोमा प्लांट के नाम से जाना जाता है. ये पौधा बेल की तरह भी फूलता है और पौधे के तौर पर भी फूलता है. इसके फूल कनेर जैसे होते हैं. फूलों के रंग की बात करें तो पीला और लाल दो कलर वैरायटी में देखने को मिलता है.

आपने सूरजमुखी पौधे के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन यहां हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बता रहे हैं जो दिखने में सूरजमुखी जैसा है लेकिन अलग-अलग रंगों के साथ फूल देता है.

छतरपुर जिले में इसे गेंदी या नवरंग या गैलार्डिया पौधे के नाम से भी जाना जाता है. इसे सूरजमुखी पौधा भी कहा जाता है. इस पौधे के लगाने के 1 महीने बाद फूल आना शुरू हो जाते हैं.

इस नवरंगा या गेंदी पौधे को ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे अपने आसपास की नर्सरी से भी मंगा सकते हैं.अगर आप नवरंग पौधे को घर या गार्डन मे लगाना चाहते हैं तो ये जरूर ध्यान दें कि इस पौधे को ठंड और गर्मी के पीक समय पर बचाना होता है.