Gold vs Bold : अब होगा महामुकाबला, सेमीफाइनल में जोकोविच-अल्काराज में टक्कर, पहली बार US Open में भिड़ंत

Gold vs Bold : अब होगा महामुकाबला, सेमीफाइनल में जोकोविच-अल्काराज में टक्कर, पहली बार US Open में भिड़ंत


Novak Djokovic vs Carlos Alcaraz US Open 2025: धाकड़ टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को हराया. इस जीत के साथ ही उन्होंने जिमी कॉनर्स के सबसे ज्यादा 14 बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. जोकोविच अब तक एक बार भी क्वार्टर फाइल में नहीं हारे और इस बार भी उनका यह रिकॉर्ड बरकरार रहा.

पहली बार यूएस ओपन में अल्काराज से भिड़ेंगे जोकोविच

सातवीं वरीयता प्राप्त जोकोविच ने चार सेट तक चले मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त फ्रिट्ज को हराया. जोकोविच ने इस मैच को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से अपने नाम कर लिया. अब सेमीफाइनल में वह दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज से भिड़ेंगे. पहली बार इस अनुभवी खिलाड़ी की टक्कर युवा सनसनी से यूएस ओपन में होगी. इसे टूर्नामेंट का सबसे हाईवोल्टेज मैच माना जा रहा है और आगामी फाइनल से भी ज्यादा इसकी चर्चा हो रही.

Add Zee News as a Preferred Source


ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के 5 बड़े रिकॉर्ड जिसने पलट दी कहानी, आईसीसी टूर्नामेंट में बन जाते हैं खूंखार

38 की उम्र में जोकोविच का जलवा

जोकोविच अपने करियर में 53वीं बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. वह इस साल चारों ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते पुरुष खिलाड़ी हैं. 38 साल की उम्र में भी उनका जलवा कम नहीं हो रहा है और वह रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर आगे बढ़ गए हैं. उनकी राह में युवा स्टार अल्काराज हैं. अगर वह उन्हें हरा देते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास के ये 8 ‘अटूट’ रिकॉर्ड…इस बल्लेबाज ने अकेले ही रचा कीर्तिमान, सचिन से भी महान!

सेमीफाइनल में सबालेंका और पेगुला

दूसरी ओर, महिलाओं में नंबर-1 खिलाड़ी आर्यना सबालेंका सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. क्वार्टर फाइनल में उनकी भिड़ंत चेक गणराज्य की  मार्केटा वोंद्रोसोवा से होने वाली थी, लेकिन मुकाबला नहीं हो पाया. आयोजकों ने बताया कि गत चैंपियन आर्यना सबालेंका को वॉकओवर मिला है. मार्केटा वोंद्रोसोवा को चोट के कारण अंतिम आठ के मुकाबले से हटना पड़ा. सबालेंका का मुकाबला सेमीफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला से होगा. पेगुला ने क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजिकोवा से होगा.



Source link