ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल… भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं, 11वें नंबर की टीम का खिलाड़ी बना ODI का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल… भारत या ऑस्ट्रेलिया नहीं, 11वें नंबर की टीम का खिलाड़ी बना ODI का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर


वनडे फॉर्मेट की ICC रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है. दरअसल, इस फॉर्मेट को नया नंबर-1 ऑलराउंडर मिला है. ये खिलाड़ी भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसे टॉप टीमों का नहीं, बल्कि ODI रैंकिंग में 11वें नंबर पर मौजूद टीम का खिलाड़ी है. हाल ही में वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले 39 साल के इस स्टार को ICC ने 50 ओवर फॉर्मेट का नंबर-1 ऑलराउंडर बनाकर बड़ा तोहफा दिया. दरअसल, इस खिलाड़ी का नाम सिकंदर रजा है.

39 की उम्र में बना नंबर-1

जिम्बाब्वे के स्टार क्रिकेटर सिकंदर रजा ICC की ताजा रैंकिंग में नंबर-1 ODI ऑलराउंडर बन गए हैं. 39 साल के रजा ने 302 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. वह मौजूदा समय में 300 रेटिंग अंक हासिल करने वाले ODI में इकलौते ऑलराउंडर हैं. सिकंदर रजा ने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 पर कब्जा जमाया. ओमरजई 296 रेटिंग अंक लेकर दूसरे और नबी 292 रेटिंग अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Add Zee News as a Preferred Source


ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह OUT, संजू सैमसन फिनिशर! यूएई के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

वनडे सीरीज में दिखाया शानदार फॉर्म

सिकंदर रजा ने हाल ही में हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने दो मैचों की इस वनडे सीरीज में 151 रन बनाए थे, रजा ने दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक ठोके. पहले मैच में 92 रन की पारी खेली तो वहीं, दूसरे मुकाबले में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. पहले मुकाबले में रजा ने एक विकेट भी चटकाया था. हालांकि, दोनों ही मुकाबलों में जिम्बाब्वे को हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ. 



Source link