आगर मालवा जिले के नलखेड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लखुंदर नदी उफान पर आ गई हैं. नदी और बरसाती नालों में तेज बहाव के कारण मां बगलामुखी मंदिर के सामने से गुजरने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे फिलहाल जोखिम उठाकर मंदिर मार्ग से न गुजरें.