इस गांव को मिला है मां सरस्वती का वरदान, हर एक घर में शिक्षक!

इस गांव को मिला है मां सरस्वती का वरदान, हर एक घर में शिक्षक!


Last Updated:

Burhanpur News: इस गांव में यदि घरों की बात करें, तो करीब 550 मकान हैं और यहां पर 400 से ज्यादा टीचर हैं, जो देश-विदेश में शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. कोई सरकारी टीचर है, तो कोई प्राइवेट संस्था में अच्छे पद पर ब…और पढ़ें

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में कई गांव ऐसे हैं, जो अपने आप में अलग पहचान रखते हैं. बुरहानपुर जिले का बमबाडा गांव भी इनमें से एक है. इसे शिक्षकों के गांव के नाम से भी जाना जाता है. यहां लगभग हर एक में शिक्षक है, इसलिए इस गांव का नाम शिक्षकों का गांव पड़ गया है. बमबाडा गांव के शिक्षक महेंद्र महाजन लोकल 18 को बताते हैं कि इस गांव को मां सरस्वती का वरदान प्राप्त है. इस गांव के लोग पढ़ाई-लिखाई में सबसे आगे हैं. जब भी शिक्षक भर्ती निकलती है, तो हर बार इस गांव से 5 से 10 युवाओं का सलेक्शन होता है. यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. यहां के शिक्षक विदेश में भी विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करवा रहे हैं. गांव की आबादी की बात करें, तो 6000 लोग यहां पर निवास करते हैं और 400 से ज्यादा यहां पर शिक्षक हैं.

महेंद्र महाजन ने कहा कि बमबाडा मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव है, जिसे मां सरस्वती का वरदान प्राप्त है. यहां पर हर एक घर में शिक्षक है, जो देश-विदेश तक शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. जब भी शिक्षक भर्ती निकलती है, तब इस भर्ती में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इस गांव के 5 से 10 शिक्षकों का सलेक्शन जरूर होता है. यहां पर जो रिटायर्ड टीचर हैं, वे भी युवा पीढ़ी को शिक्षा और शिक्षक का महत्व बताते हैं और हमेशा प्रेरित करते रहते हैं. इसी की बदौलत यहां के युवा भी सबसे ज्यादा पढ़ाई-लिखाई पर ध्यान देते हैं.

गांव में 400 से ज्यादा शिक्षक
इस गांव में यदि मकानों की बात करें, तो करीब 550 मकान हैं और यहां पर 400 से ज्यादा शिक्षक हैं, जो अलग-अलग जगहों पर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं. कोई सरकारी शिक्षक है, तो कोई प्राइवेट संस्था में अच्छे पद पर बैठ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है. पुरुषों के साथ-साथ यहां की महिलाएं भी टीचर हैं. यहां के कुछ शिक्षकों को राष्ट्रपति पुरस्कार तक मिल चुका है. वर्तमान में कई शिक्षक तो विदेश में पढ़ा रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeajab-gajab

इस गांव को मिला है मां सरस्वती का वरदान, हर एक घर में शिक्षक!



Source link