उज्जैन के फ्रीगंज में सूने मकान में लगी आग: 8 लाख नगद और जेवर समेत घर का सारा सामान जला, शॉर्ट सर्किट से हादसा – Ujjain News

उज्जैन के फ्रीगंज में सूने मकान में लगी आग:  8 लाख नगद और जेवर समेत घर का सारा सामान जला, शॉर्ट सर्किट से हादसा – Ujjain News


उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में धन्नालाल की चाल में बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात सूने मकान में आग लग गई। मकान जूस सेंटर संचालक जितेंद्र का है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की लपटें देखकर पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और घर मालिक को

.

मकान के अंदर बिखरा पड़ा जला हुआ सामान।

जितेंद्र परिवार सहित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दो दिन पहले भोपाल गए थे। आग की सूचना के बाद सुबह जब जितेंद्र परिवार के साथ घर पहुंचे, तब तक सारा सामान जल चुका था। आग में टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी और कपड़े जल गए।

टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी और कपड़े सहित सब कुछ जल गया।

टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, अलमारी और कपड़े सहित सब कुछ जल गया।

जितेंद्र ने बताया कि बाजार की उधारी देने के लिए घर में 8 लाख रुपए नगद रखे थे। उनके साथ ही इस आग में सोने-चांदी के जेवर जलकर खाक हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link