Last Updated:
Rohit Sharma Ganesh Chaturthi: अपने क्रिकेट करियर के सबसे नाजुक मोड़ से गुजर रहे रोहित शर्मा गणेशोत्सव के दौरान किसी गणपित पंडाल में दर्शन करने पहुंचे.
दरअसल, रोहित शर्मा अपने घर पर भी हर साल गणेश स्थापना करते हैं. इस बार भी उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ लंबोदर की पूजा की. रोहित के परिवार की बप्पा पर बड़ी आस्था है. यही वजह है कि फैंस उन्हें सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि गणेश भक्त के तौर पर भी देखते हैं.
गणेश जी के पंडाल में रोहित शर्मा
शार्दुल, बुमराह के साथ फिटनेस टेस्ट देने पहुंचे रोहित
9 सितंबर से यूएई में एशिया कप का आगाज हो रहा है, जो टी-20 फॉर्मेट में होगा. यही कारण है कि रोहित मैदान से दूर हैं. हालांकि ये दूरी ज्यादा लंबी नहीं है क्योंकि अब हिटमैन की नजरें ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज पर हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा-विराट कोहली को 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप वाले स्क्वॉड में नहीं रखना चाहता. ऐसे में दोनों दिग्गजों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा निर्णायक है. सबकी निगाहें इसी बात पर टिकी हैं कि गणपति बप्पा के आशीर्वाद के साथ रोहित वनडे फॉर्मेट में कैसे धमाल मचाते हैं.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें