छपारा में पत्थर से टकराई बाइक; किसान घायल: जिला अस्पताल रेफर, चंडी ग्राम के पास हुआ हादसा – Seoni News

छपारा में पत्थर से टकराई बाइक; किसान घायल:  जिला अस्पताल रेफर, चंडी ग्राम के पास हुआ हादसा – Seoni News



सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र के चंडी ग्राम के पास सुबह 11 बजे एक सड़क हादसा हुआ। भीमगढ़ से छपारा की ओर जा रहे बाइक सवार नाजिर खान की बाइक पत्थर से टकरा गई।

.

हादसे में 40 वर्षीय नाजिर खान को सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

छपारा थाना प्रभारी खेमेन्द्र जेतवार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। दुर्घटना वाली जगह पर आमतौर पर लोगों और वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है। घायल नाजिर खान किसानी का काम करते हैं।

पुलिस लगातार लोगों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील कर रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं।



Source link