छोटे भाई ने चोरी कराई बड़े भाई की भैंसें: पैसों को लेकर था विवाद, तीन गिरफ्तार; शिवपुरी में 4.60 लाख की पिकअप जब्त, भैंस बरामद – Shivpuri News

छोटे भाई ने चोरी कराई बड़े भाई की भैंसें:  पैसों को लेकर था विवाद, तीन गिरफ्तार; शिवपुरी में 4.60 लाख की पिकअप जब्त, भैंस बरामद – Shivpuri News



पैसों की लगातार मांग से परेशान होकर धनपाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भैंसें चुरा लीं।

शिवपुरी के इंदार थाने में चंद्रभान यादव की दो भैंसों की चोरी में उसका छोटा भाई ही मुख्य आरोपी निकला। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भैंसें और बोलेरो पिकअप बरामद कर ली है।

.

चंद्रभान यादव ने 31 अगस्त को अपनी दो भैंसों की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि उसका छोटा भाई धनपाल सिंह यादव इस चोरी का मास्टरमाइंड था। दरअसल, धनपाल को अपने बड़े भाई को कुछ रुपए लौटाने थे। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था।

दो साथियों के साथ मिलकर चुराई भैंसें इंदार थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के मुताबिक, पैसों की लगातार मांग से परेशान होकर धनपाल ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर भैंसें चुरा लीं। पुलिस ने धनपाल के अलावा नीरज पाल और राहुल को भी गिरफ्तार किया है। नीरज बदरवास के जैन मोहल्ले का रहने वाला है, जबकि राहुल राजस्थान के बारां जिले के तताउनी का निवासी है।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई दोनों भैंसें और बोलेरो पिकअप बरामद कर ली है। बरामद माल की कीमत करीब 4 लाख 60 हजार रुपए है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



Source link