जबलपुर में किसानों के लिए कंट्रोल रूम: धान, ज्वार और बाजरा के पंजीयन में आ रही दिक्कतों का होगा समाधान – Jabalpur News

जबलपुर में किसानों के लिए कंट्रोल रूम:  धान, ज्वार और बाजरा के पंजीयन में आ रही दिक्कतों का होगा समाधान – Jabalpur News


किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान, ज्वार और बाजरा बेचने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक नया जिला-स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया है। अब किसानों को सरकारी दफ्तरों क

.

यह कंट्रोल रूम न केवल किसानों के पंजीयन से जुड़ी समस्याओं को दूर करेगा, बल्कि उन्हें अपनी फसल बेचने की पूरी प्रक्रिया में मार्गदर्शन भी देगा। इसके प्रभारी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी नीलम उपाध्याय हैं। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 0761-3510012 है और यह हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा। यहां दो कंप्यूटर ऑपरेटर, आकांक्षा केवट और आशीष यादव, किसानों की मदद के लिए तैनात हैं।

इस वर्ष किसानों का पंजीयन 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा। अगर आपको इस प्रक्रिया में कोई भी दिक्कत आती है, तो बिना देर किए इस नंबर पर कॉल करें और अपनी समस्या का समाधान पाएं। इस पहल से हजारों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और वे अपनी फसल आसानी से बेच पाएंगे।



Source link