डॉ. गोविंद सिंह की कोठी पर अतिक्रमण विवाद: पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बेटे-भाई को नपा ने दिया नोटिस; जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी – Bhind News

डॉ. गोविंद सिंह की कोठी पर अतिक्रमण विवाद:  पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बेटे-भाई को नपा ने दिया नोटिस; जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी – Bhind News


प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह की लहार स्थित कोठी एक बार फिर अतिक्रमण विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गई है। बुधवार देर शाम लहार नगर पालिका ने डॉ. गोविंद सिंह के पुत्र अमित सिंह, भाई गजेंद्र सिंह समेत कुल दस ल

.

सरकारी रास्ते और तलैया पर कब्जे का आरोप

लहार नगर पालिका का कहना है कि डॉ. गोविंद सिंह के परिवार की कोठी सरकारी आराजी क्रमांक 2711 और 2715 पर बनी हुई है, जो कि सरकारी रास्ते और तलैया की जमीन है। इस संबंध में जुलाई 2024 में राजस्व विभाग द्वारा सीमांकन (नपती) कराया गया था, जिसमें अवैध निर्माण की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने इस भूमि को सार्वजनिक संपत्ति घोषित करते हुए अतिक्रमण दर्ज किया।

डॉ गोविंद सिंह के पुत्र अमित सिंह को थमाया नोटिस।

सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं डॉ. गोविंद सिंह के परिजन

इस विवाद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष के बेटे अमित प्रताप सिंह और भाई गजेंद्र सिंह पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक जा चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मामला स्थानीय राजस्व न्यायालय को सौंपा, जहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद लहार तहसीलदार ने 12 सितंबर 2024 को अतिक्रमण की पुष्टि कर दी।

इसके खिलाफ दाखिल अपील भी लहार एसडीएम विजय सिंह यादव की कोर्ट ने खारिज कर दी। एसडीएम ने अपने आदेश में लिखा कि सीमांकन की प्रक्रिया पूर्णत: विधिसम्मत थी। साथ ही, आदेश 39 नियम 1 और 2, तथा धारा 151 के तहत दाखिल तीन अन्य याचिकाएं भी खारिज कर दी गईं।

नगर पालिका ने नोटिस भेजकर मांगा जवाब

लहार नगर पालिका सीएमओ रमाशंकर शर्मा ने बताया कि कांग्रेस नेता के परिवार सहित 10 लोगों को स्थायी अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया गया है। नोटिसों की प्रतियां वॉट्सऐप पर भी भेजी गई हैं। यदि तय समय सीमा में जवाब नहीं आता, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई SDM कोर्ट के आदेश और सीमांकन रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है।

नोटिस चस्पा किया गया।

नोटिस चस्पा किया गया।

दुकानों पर ताले, कारोबारी पहले से थे अलर्ट

सूचना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानों पर ताले लगा दिए और मौके से चले गए। इससे पहले कि प्रशासन नोटिस दे, कई दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों से गायब हो चुके थे। प्रशासन ने ऐसे मामलों में नोटिस दुकान और मकानों पर चस्पा कर दिए।

सरकारी रास्ते की मांग को लेकर दलित समाज का 400 दिन से धरना जारी

वहीं मझतौरा के वार्ड क्रमांक 12 में निवासरत दलित समाज के लोग पिछले 400 दिनों से सरकारी रास्ते की मांग को लेकर दशहरा मैदान भाटनताल पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। 5 अगस्त 2024 से जारी यह आंदोलन डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति और बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में चल रहा है।

सरकारी रास्ते को लेकर धरने पर बैठे दलित समाज के लोग।

सरकारी रास्ते को लेकर धरने पर बैठे दलित समाज के लोग।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उन्हें विवादित सरकारी रास्ता वापस नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा भी लगातार भाग ले रहे हैं।



Source link