गंबूसिया मछली से मच्छरों के लार्वा होंगे खत्म
दमोह में मलेरिया विभाग ने डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया की रोकथाम के लिए नई पहल की है। विभाग ने शहर के विभिन्न तालाबों और जल स्रोतों में लार्वाभक्षी गंबूसिया मछलियां छोड़ी हैं।
.
सीएमएचओ डॉ. आरके अठ्या ने बताया कि गंबूसिया मछली मच्छरों के लार्वा को खाकर नष्ट करती है। यह मच्छरों की रोकथाम में कारगर साबित होती है।
जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरिया के अनुसार यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष चलाया जाता है। इस बार पिछले साल डेंगू और मलेरिया से प्रभावित क्षेत्रों को विशेष रूप से चुना गया है।
मछलियां सेंट नार्वट स्कूल के सामने धुवा तालाब में छोड़ी गई हैं। इसके अलावा राम-रमा पेट्रोल पंप, आशाराम आश्रम, बड़ी देवी तैलाया और फुटेरा तालाब में भी मछलियां छोड़ी गई हैं।
सुभाष कालोनी, रेलवे कालोनी और जिला जेल के सामने स्थित जल स्रोतों में भी यह मछलियां छोड़ी गई हैं। इस कदम से मच्छरजनित बीमारियों पर नियंत्रण में सहायता मिलेगी।