Last Updated:
Vedic Clock Bhopal: दुनिया की पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी अब भारत में लॉन्च हो चुकी है. सूरज संग चलने वाली इस घड़ी को लखनऊ के आरोह श्रीवास्तव ने डिज़ाइन किया और भोपाल के मोहम्मद काशिफ ने फ्रेमिंग बनाई. जानिए क…और पढ़ें
भोपाल से निकलकर पूरे देश में एक नई क्रांति की शुरुआत हुई है. भारत की प्राचीन कालगणना और आधुनिक तकनीक का संगम बन चुकी “विक्रमादित्य वैदिक घड़ी” और उसका मोबाइल ऐप 1 सितंबर को लॉन्च किया गया. यह सिर्फ एक घड़ी नहीं, बल्कि भारतीय समय गणना पद्धति को नए रूप में दुनिया के सामने लाने वाली अनूठी खोज है.
लोकल 18 से बातचीत में काशिफ ने बताया कि फ्रेमिंग तैयार करने में उनकी टीम को लगभग तीन महीने का वक्त लगा. दिन-रात की मेहनत से उन्होंने इस घड़ी को एक आकर्षक रूप दिया. काशिफ कहते हैं कि यह घड़ी केवल समय दिखाने का साधन नहीं, बल्कि भारतीय परंपरा और वैदिक विज्ञान की झलक है.
घड़ी पर लंबे समय से रिसर्च कर रहे आरोह श्रीवास्तव बताते हैं कि उन्होंने साल 2013 में इस पर काम शुरू किया था. साल 2017 तक तय कर लिया कि भारत की अपनी वैदिक घड़ी बनेगी. लगातार तीन साल की मेहनत के बाद 2020 में इसका फॉर्मूला तैयार हुआ. अब इस घड़ी और मोबाइल ऐप की मदद से हर शहर के लिए अलग-अलग वैदिक समय की सटीक गणना संभव होगी. यह आधुनिक दुनिया में भारतीय कालगणना को फिर से स्थापित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है.
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें
Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें