बारिश के बीच 33 ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे: कटनी के घुघरा में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश – Katni News

बारिश के बीच 33 ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे:  कटनी के घुघरा में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश – Katni News


कटनी विकासखंड की घुघरा ग्राम पंचायत में गुरुवार को लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। मूसलधार बारिश के बावजूद 33 ग्रामीण शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे। मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके समाध

.

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत

लोक सुनवाई के दौरान घुघरा, मुरावल, हृदयनगर, बढ़ैयाखेरा, बाणसागर और भटिया टोला के ग्रामीणों ने सरकारी और वन विभाग की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर कलेक्टर यादव ने एसडीएम को नियमों के अनुसार तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

श्रवण यंत्र और जलाशय की मरम्मत की मांग

बाणसागर गांव में रहने वाली अनीता बाई और रामरूप केवट ने सुनने में परेशानी होने की शिकायत करते हुए कलेक्टर से श्रवण यंत्र (hearing aid) देने का आग्रह किया। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को तुरंत श्रवण यंत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा मुरावल गांव के ग्रामीणों ने बौल्हा जलाशय की मरम्मत की मांग की। उन्होंने बताया कि जलाशय की हालत खराब होने से सिंचाई के लिए पानी की समस्या हो रही है। इस पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।



Source link