बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ का हमला, अस्पताल में भर्ती: बालाघाट के कटंगी रेंज में 21 दिन में दूसरी घटना, किसानों में भारी गुस्सा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ का हमला, अस्पताल में भर्ती:  बालाघाट के कटंगी रेंज में 21 दिन में दूसरी घटना, किसानों में भारी गुस्सा – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट जिले के कटंगी रेंज में बाघ के हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। गुरुवार शाम को अंबेझरी बीट के जंगल के पास मवेशी चरा रहे 65 वर्षीय सेवकराम गोपाले पर एक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल को वन विभाग ने निज

.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

घायल सेवकराम के बेटे संजय गोपाल ने बताया कि उनके पिता खेत की मेड़ पर मवेशी चरा रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि अंबेझरी में लगातार बाघ के हमले बढ़ रहे हैं, जिससे खेती करना मुश्किल हो गया है। सरपंच सुखदेव सलामे ने भी बताया कि वन्यजीवों के आतंक की जानकारी कई बार वन विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

कल किसानों ने बुलाई बैठक

कटंगी परिक्षेत्र में 21 दिन में बाघ का यह दूसरा हमला है। इससे पहले 14 अगस्त को एक बाघ ने चरवाहे विट्ठल भारतराव आसटकर पर हमला किया था। विट्ठल ने भी वन विभाग पर उचित इलाज न कराने का आरोप लगाया था।

इन लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत और किसानों में गुस्सा है। इसी को लेकर 5 सितंबर को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ और पठार संघर्ष समिति ने किसानों पर बढ़ते वन्यप्राणियों के हमले और खेती की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन और एक बैठक बुलाई है। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ओमप्रकाश जगने ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।



Source link