भाजपा नेता ने एसआई से कहा वर्दी उतरवा दूंगा: इंदौर में बंद रोड से कार निकालने को लेकर विवाद, वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद सुलझा – Indore News

भाजपा नेता ने एसआई से कहा वर्दी उतरवा दूंगा:  इंदौर में बंद रोड से कार निकालने को लेकर विवाद, वरिष्ठ अधिकारियों की समझाइश के बाद सुलझा – Indore News



इंदौर में डोल ग्यारस चल समारोह के लिए बंद रास्ते से गुजरने को लेकर भाजपा नेता और उनके समर्थक एसआई से भिड़ गए। दोनों में जमकर बहस हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस अधिकारी पहुंचे और दोनों को शांत कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

.

घटना बुधवार शाम की है। डोल ग्यारस चल समारोह के चलते जवाहर मार्ग को बैरिकेड लगाकर आम वाहनों के लिए बंद किया गया था। तभी संजय सेतु की ओर से इनोवा से आए भाजपा नेता हरप्रीत बख्शी ने बंद रास्ते से निकलने की कोशिश की। वहां ड्यूटी कर रहे एसआई अमित यादव ने उन्हें रोका, लेकिन वे उसी रास्ते से जाने पर अड़ गए। इस कारण दोनों में बहस शुरू ही हुई थी कि नेता के समर्थक आ गए।

वरिष्ठ अधिकारियों ने दी समझाइश

इसके बाद मामला बढ़ता गया। एसआई ने समझाया कि एक भी गाड़ी जाने से ट्रेफिक जाम की स्थिति बन सकती है, पर नेताजी नहीं माने। वे एसआई पर बिफर गए और वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि वे चाहेंगे तो एसआई को इसी रास्ते से घर तक छोड़कर आना पड़ेगा। हालांकि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाइश दी। बता दें कि पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह के आदेश पर शहर में डोल ग्यारस को लेकर ट्रेफिक डायवर्ट किया गया था।

नेताजी उसी रास्ते से निकलने की जिद कर रहे थे

एसआई अमित यादव ने बताया कि डोल ग्यारस चल समारोह के लिए ट्रैफिक डायवर्ट किया गया था, पर नेताजी उसी रास्ते से कार ले जाने की जिद कर रहे थे। मैं पहले उन्हें पहचानता नहीं था। बाद में समझौता हो गया।



Source link