भिंड में क्वारी नदी खतरे के निशान पर: चंबल और सिंध का बहाव भी तेज; प्रशासन ने गांवों को किया अलर्ट, आपदा प्रबंधन दल सतर्क – Bhind News

भिंड में क्वारी नदी खतरे के निशान पर:  चंबल और सिंध का बहाव भी तेज; प्रशासन ने गांवों को किया अलर्ट, आपदा प्रबंधन दल सतर्क – Bhind News



भिंड जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान हुई तेज बारिश से क्वारी, चंबल और सिंध नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में चिंता का माहौल बन गया है। क्वारी नदी का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच चुका है, जबकि चंबल और सिंध नदियां भी

.

लगातार बारिश से अपस्ट्रीम में बढ़ी जल आवक

मौसम विभाग के अनुसार जिले में और अपस्ट्रीम क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण नदियों में पानी की तेज आवक हो रही है। सबसे गंभीर स्थिति क्वारी नदी की है, जो इस समय खतरे के निशान को पार कर चुकी है।

  • क्वारी नदी का जलस्तर: 126 मीटर
  • खतरे का निशान: 125.92 मीटर

वहीं, चंबल और सिंध नदियों का स्तर भी लगातार चढ़ रहा है।

  • चंबल नदी का जलस्तर: 117.18 मीटर (खतरे के निशान 119.18 मीटर से 2 मीटर नीचे)
  • सिंध नदी का जलस्तर: 116.5 मीटर (खतरे के निशान 120.30 मीटर से 4 मीटर नीचे)

कई गांवों को किया गया अलर्ट

जिला प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए क्वारी और चंबल नदी से लगे गांवों में अलर्ट जारी किया है। ग्रामीणों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नदी किनारे न जाएं और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचें।

अटेर तहसीलदार राजकुमार इम्लहे ने बताया कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि को देखते हुए 8 से 10 गांवों में पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन दल को भी सक्रिय किया गया है ताकि आपात स्थिति में राहत और बचाव कार्य त्वरित रूप से शुरू किए जा सकें।

ग्रामीणों की चिंता बढ़ी, बीते वर्षों से भी अधिक खतरा

ग्रामीणों का कहना है कि मानसून में हर साल नदियों का जलस्तर बढ़ता है, लेकिन इस बार लगातार तेज बारिश और तेजी से बढ़ता जल स्तर संकेत दे रहा है कि हालात ज्यादा बिगड़ सकते हैं।



Source link