मध्य प्रदेश के हरदा में कटनी जिले के 15 मजदूरों ने परिवार समेत कलेक्टर ऑफिस के बाहर डेरा डाल दिया है. उन्होंने बताया कि ठेकेदार तारा सिंह खिरकिया में रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वॉल का काम कराने के लिए उन्हें यहां लाया था. जब उन्होंने ठेकेदार से मजदूरी मांगी, तो उसने पैसे देने से मना कर दिया. अब मजदूरों के पास खाने तक के पैसे नहीं हैं. वे बारिश में भी कलेक्टर कार्यालय के बाहर बैठे रहे. उन्होंने मीडियाकर्मियों से भी मदद मांगी. अब मामला श्रम विभाग के संज्ञान में आया है.