युकी भांबरी युएस ओपन मेंस डबल्स में टॉप-8 में पहुंचे: पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में ; अमांडा अनिसिमोवा सेमीफाइनल में जगह बनाई

युकी भांबरी युएस ओपन मेंस डबल्स में टॉप-8 में पहुंचे:  पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में ; अमांडा अनिसिमोवा सेमीफाइनल में जगह बनाई


  • Hindi News
  • Sports
  • US Open 2025: Yuki Bhambri & Michael Venus Enter Doubles Quarterfinal | Anisimova Stuns Swiatek

14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युकी भांबरी यूएस ओपन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स में अपने न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ।

  • , पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल

भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी यूएस ओपन टूर्नामेंट के पुरुष डबल्स में अपने न्यूजीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

वहीं, विमेंस सिंगल्स में आठवीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियाटेक को हराकर यूएस ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में युकी 33 साल के युकी ने अपने करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने और वीनस ने चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी केविन क्राविएट्ज़ और टिम पुट्ज़ को केवल 1 घंटे 23 मिनट में 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका मुकाबला 11वीं वरीयता प्राप्त क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और अमेरिकी दिग्गज राजीव राम की जोड़ी से होगा।

भारत का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात जियोहॉटस्टार से बातचीत में युकी ने यूएस ओपन में तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,’हमारे देश में टेनिस का एक समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें विजय अमृतराज, रमेश कृष्णन, लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना जैसे दिग्गज शामिल हैं। सबसे बड़ा दबाव अक्सर अपने भीतर से आता है, क्योंकि मैं हमेशा कोर्ट पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है।’

अमांडा अनिसिमोवा ने इगा स्वियातेक से लिया बदला वहीं विमेंस सिंगल्स में अमेरिका की आठवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी अमांडा अनिसिमोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पोलैंड की दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक को 6-4, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके साथ ही अनिसिमोवा ने विंबलडन फाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया। जुलाई में विंबलडन फाइनल में स्वियातेक ने उन्हें 6-0, 6-0 से पराजित किया था।

24 वर्षीय अनिसिमोवा अब गुरुवार को सेमीफाइनल में दो बार की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका या चेक गणराज्य की 11वीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा से भिड़ेंगी।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत-कोरिया मैच ड्रॉ:स्कोर 2-2 से बराबर रहा; भारत से हार्दिक-मनदीप ने गोल दागे

हॉकी एशिया कप के सुपर-4 में भारत और साउथ कोरिया के बीच मैच ड्रॉ हो गया। बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को स्कोर 2-2 से बराबर रहा।

तीसरे क्वार्टर तक 2-1 से पिछड़ने के बाद भारत को मनदीप सिंह ने 52वें मिनट में गोल कर बराबरी दिलाई। हार्दिक सिंह ने 8वें मिनट में भारत के लिए पहला गोल किया था। कोरिया के लिए 12वें मिनट में यांग जिहुन और 14वें मिनट में किम ह्योन्होंग ने गोल दागे। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link