लॉन्च से पहले ही छा गई रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, डिजाइन का दुनिया ने माना लोहा

लॉन्च से पहले ही छा गई रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, डिजाइन का दुनिया ने माना लोहा


Last Updated:

Royal Enfield ने Flying Flea ब्रांड के तहत पहली EV C6 पेश की, जिसे WWII मोटरसाइकिल से प्रेरणा मिली है. C6 ने EICMA 2024 में डेब्यू कर Red Dot Award जीता है.

लॉन्च से पहले ही छा गई रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक, दुनिया ने माना लोहा
नई दिल्ली. Royal Enfield बहुत जल्द अपने नए सहायक ब्रांड Flying Flea के तहत EVs की दुनिया में कदम रखेगा – यह नाम WWII युग की मोटरसाइकिल के सम्मान में रखा गया है. Flying Flea रेंज के तहत पहला प्रोटोटाइप, जिसे C6 कहा जाता है, ने पिछले नवंबर में मिलान, इटली में EICMA 2024 में पहली बार अपनी झलक दिखाई. अब इस बाइक को रेड डॉट डिजाइन अवॉर्ड दिया गया है.

Royal Enfield Flying Flea C6
WWII मशीन से इंस्पायर्ड स्टाइलिंग वाली इस बाइक ने सड़क पर आने से पहले ही एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. C6 ने प्रतिष्ठित Red Dot Award जीता है, ‘डिजाइन कॉन्सेप्ट’ कैटिगरी के तहत. Flying Flea C6 का डिज़ाइन ओरिजनल Flying Flea से इंस्पायर्ड है, जिसे WWII के दौरान इस्तेमाल के लिए खासतौर पर बनाया गया था.
Flying Flea ब्रांड अब Royal Enfield की विरासत और इसके इलेक्ट्रिक फ्यूचर के बीच एक कड़ी के रूप में वापस आता है. Electrik01 कोडनेम वाला यह आगामी मॉडल कंपनी के नए विकसित “L” प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो स्पेनिश इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर विशेषज्ञ Stark Future SL के साथ को-डिवेलप किए जा रहे फ्यूचर के EVs की एक सीरीज को भी सपोर्ट करेगा.

धांसू है लुक
वर्तमान एनफील्ड मॉडलों की तुलना में, यह इलेक्ट्रिक बाइक पतली और कॉम्पैक्ट दिखती है, भारी नहीं. प्री-प्रोडक्शन वर्जन एक सिंगल-सीटर के रूप में खड़ा है, जो मूल फ्लाइंग फ्ली की याद दिलाता है. अन्य खास फीचर्स में एल्यूमिनियम स्विंगआर्म, अलॉय व्हील्स, राउंड मिरर्स और अपेक्षाकृत नैरो टायर शामिल हैं. फ्लाइंग फ्ली C6 में LED हेडलाइट्स और LED टर्न सिग्नल्स होंगे. इसमें एक पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन शामिल है.

पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड ने फ्लाइंग फ्ली C6 के पावरट्रेन के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है. फिर भी, मोटरसाइकिल को एक एल्यूमिनियम फ्रेम के चारों ओर बनाया गया है, जिसमें एक मैग्नीशियम बैटरी केसिंग डिज़ाइन में इंटिग्रेटेड है. यह सेटअप न केवल कूलिंग एफिशिएंसी को बढ़ाता है बल्कि कुल वजन को भी कम करता है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeauto

लॉन्च से पहले ही छा गई रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक, दुनिया ने माना लोहा



Source link