सांप काटने से शख्स की मौत…पर 24 घंटे तक डरा रहा पूरा गांव, इतनी बड़ी नागिन को पकड़ने में एक्सपर्ट के छूटे पसीने

सांप काटने से शख्स की मौत…पर 24 घंटे तक डरा रहा पूरा गांव, इतनी बड़ी नागिन को पकड़ने में एक्सपर्ट के छूटे पसीने


Last Updated:

Sagar Snake Bite: सांप के काटने से मौत के मामले तो आपने बहुत सुने या देखे होंगे, लेकिन सागर में हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक विशाल नागिन ने खूब तांडव किया. जानें माजरा….

रिपोर्ट: पंकज कुमार प्रजापति

Sagar News: सागर के केसली क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में पूजा कर रहे 50 वर्षीय मिट्ठूलाल पटेल को एक विशालकाय सांप ने डस लिया. सांप का आकार इतना बड़ा था कि ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घटना के बाद मृतक ने झाड़-फूंक का सहारा लिया और करीब दो घंटे तक इलाज के नाम पर समय गंवाया. इस दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मौत हो गई. हादसे से पूरे गांव में शोक है.

इस पूरी घटना में सांप ने पूरे गांव को चौंका दिया है. दरअसल, सांप ने जब मिट्टूलाल को काटा तो उसके बाद वह वहां से हटा नहीं, बल्कि घंटों तक वहीं बैठा रहा. परिजनों के अनुसार, विशेष बात ये रही कि जिस स्थान पर सांप ने डसा था, वहीं वह घंटों तक बैठा रहा. डर के कारण कोई भी ग्रामीण उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. अगले दिन भी जब वही सांप उसी जगह नजर आया तब परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग और रेस्क्यू टीम को दी.

नाग से बड़ी नागिन ने बनाया शिकार
सूचना मिलने पर केसली के सर्प रेस्क्यूकर्ता राजेंद्र बाबा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा. रेस्क्यू के बाद राजेंद्र बाबा ने बताया कि पकड़ा गया सांप मादा नागिन है. यह भारतीय कोबरा प्रजाति सांप है. उसके पेट में अंडे भी हैं. बताया कि लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि नागिग छोटी है, लेकिन उनकी भूल है. कई बार नागिन नाग से भी बड़ी होती है.

झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें
एक्सपर्ट ने ग्रामीणों से अपील की कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक पर भरोसा करने के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचना चाहिए, क्योंकि यही जीवन बचाने का सबसे कारगर तरीका है. हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी को उजागर किया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि पीड़ित को समय रहते सही चिकित्सा मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सांप काटने से शख्स की मौत…पर 24 घंटे तक डरा रहा पूरा गांव, इतनी बड़ी नागिन…



Source link