Last Updated:
Sagar Snake Bite: सांप के काटने से मौत के मामले तो आपने बहुत सुने या देखे होंगे, लेकिन सागर में हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक विशाल नागिन ने खूब तांडव किया. जानें माजरा….
Sagar News: सागर के केसली क्षेत्र से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. गांव में पूजा कर रहे 50 वर्षीय मिट्ठूलाल पटेल को एक विशालकाय सांप ने डस लिया. सांप का आकार इतना बड़ा था कि ग्रामीणों में दहशत फैल गई. घटना के बाद मृतक ने झाड़-फूंक का सहारा लिया और करीब दो घंटे तक इलाज के नाम पर समय गंवाया. इस दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण मौत हो गई. हादसे से पूरे गांव में शोक है.
सूचना मिलने पर केसली के सर्प रेस्क्यूकर्ता राजेंद्र बाबा वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा. रेस्क्यू के बाद राजेंद्र बाबा ने बताया कि पकड़ा गया सांप मादा नागिन है. यह भारतीय कोबरा प्रजाति सांप है. उसके पेट में अंडे भी हैं. बताया कि लोग इस गलतफहमी में रहते हैं कि नागिग छोटी है, लेकिन उनकी भूल है. कई बार नागिन नाग से भी बड़ी होती है.
झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें
एक्सपर्ट ने ग्रामीणों से अपील की कि सर्पदंश की स्थिति में झाड़-फूंक पर भरोसा करने के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचना चाहिए, क्योंकि यही जीवन बचाने का सबसे कारगर तरीका है. हालांकि, इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी को उजागर किया है. विशेषज्ञ मानते हैं कि यदि पीड़ित को समय रहते सही चिकित्सा मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी.