मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एक महीने से भी कम समय में जीएसटी को लेकर ऐतिहासिक फैसला हुआ है, जिससे गरीबों से लेकर मध्यम वर्ग तक सभी को बड़ा लाभ मिला है। किसानों, शिक्षण सामग्री और खेती-किसानी की मशीनों से जुड़े निर्णय भी इस बदलाव में शामिल हैं
.
मुख्यमंत्री उज्जैन दौरे पर थे। गुरुवार सुबह, रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश के लिए आनंद की बात है कि स्वास्थ्य क्षेत्र पर लगने वाला 18% जीएसटी घटाकर शून्य कर दिया गया है।
सीएम ने बताया ऐतिहासिक कदम
सीएम ने कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की ब का ध्यान रखते हुए आम जनता, गरीब, किसान और उद्यमियों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने लाल किले से जो बातें कही थीं, उन्हें एक महीने के भीतर ही जीएसटी में राहत देकर पूरा कर दिया गया है। यह आम आदमी को सीधा लाभ देने वाला ऐतिहासिक और अद्वितीय कदम है।
परिचितों के घर पहुंचे सीएम
अपने उज्जैन प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव परिचितों के घर भी पहुंचे। उन्होंने कई शोकाकुल परिवारों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी। कोठी रोड स्थित प्रेस क्लब में भगवान गणेशजी की आरती की, और उसके ऊपर संचालित एक जिम का निरीक्षण भी किया।