हरदा में बुधवार रात एक बजे एसडीईआरएफ के एक जवान को सांप ने काट लिया। जवान को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
.
जानकारी के अनुसार, एसडीईआरएफ जवान आशीष यादव, पिता गोरेलाल यादव, बुधवार रात अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर डोल ग्यारस की ड्यूटी पूरी कर रात करीब एक बजे घर लौटा था। दिनभर की ड्यूटी के बाद थकान के चलते वह जल्दी ही गहरी नींद में सो गया।
पहले लगा चूहा काट गया, सुबह दिखे सांप के निशान
नींद के दौरान आशीष को दाहिने पैर में हल्का दर्द महसूस हुआ। उन्हें शुरुआत में लगा कि शायद चूहे ने काटा है, इसलिए उन्होंने ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया और फिर से सो गए। लेकिन सुबह जब नींद खुली, तो पैर में सांप के काटने के निशान दिखाई दिए। परिजनों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया।
समय पर इलाज मिला, खतरे से बाहर
जिला अस्पताल के डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि आशीष को समय पर इलाज मिल गया, इसलिए अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सांप ज्यादा जहरीला नहीं था, फिर भी एंटीवीनम और अन्य आवश्यक उपचार दिए जा रहे हैं।
नीचे जमीन पर सोने से बचने की सलाह
डॉ. मनीष शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नीचे ज़मीन पर सोने से बचें, क्योंकि यह समय सांपों और अन्य विषैले जीवों के सक्रिय होने का होता है। विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है।
हाल ही में हुई एक हेड कॉन्स्टेबल की मौत
बता दें कि, कुछ दिन पहले जिला पुलिस लाइन में पदस्थ एसएएफ के हेड कॉन्स्टेबल को जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।