सोना-चांदी तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड, दिवाली के पहले मिलेगा तगड़ा झटका, एक्सपर्ट ने बताई चौंकाने वाली कीमत

सोना-चांदी तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड, दिवाली के पहले मिलेगा तगड़ा झटका, एक्सपर्ट ने बताई चौंकाने वाली कीमत


Gold Price Today: सोने और चांदी के भाव रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. दोनों की कीमत रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं. रोज मार्केट में सोना और चांदी के दाम बढ़ रहे हैं. ऐसे में कस्टमर असमंजस में पड़ चुके हैं कि सोने और चांदी की कीमत जिस तरीके से बढ़ रही है, क्या इसी तरीके से भाव घटेगा या फिर बढ़ता चला जाएगा. इन सभी प्रश्नों के जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम पहुंची मध्य प्रदेश के सबसे पुराने बाजार सराफा बाजार…

यहां पहले के मुकाबले उतनी हलचल नहीं थी, जितनी अक्सर देखने को मिलती थी. इस दौरान हमारी मुलाकात मध्यप्रदेश सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ से हुई. जिन्हें सोने और चांदी का व्यापार करते हुए 45 साल हो चुके हैं. उन्होंने बताया जिस तरीके से मार्केट में सोने और चांदी के भाव में तेजी आई है. आज तक ऐसी स्थिति नहीं बनी, हालांकि उन्होंने इसके पीछे दो कारण भी बताएं. भविष्य में आगे किस तरीके से सोने और चांदी के भाव देखने को मिल सकते हैं, इसका भी उन्होंने विशेषण किया.

दिवाली तक सोना हो जाएगा 1 लाख 20 हजार के पार!
उन्होंने बताया कि सोने और चांदी के भाव में दिवाली के पहले मार्केट में और भी ज्यादा उछाल आएगा. जिसके चलते दिवाली तक सोने और चांदी की कीमत अचानक से बढ़ेगी. जहां सोने की कीमत 1 लाख 20 हजार रुपए तोला और चांदी की कीमत डेढ़ लाख रुपए किलो तक देखने को मिल सकती हैं. हालांकि इस दौरान ट्रंप का टैरिफ या अन्य कारणों से भाव कम होते है, तब 2 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक का अंतर भाव में जरूर देखा जा सकता है. लेकिन सोने और चांदी के दाम बढ़ना तय है.

सोना और चांदी के दाम के कम होने की उम्मीद नहीं!
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया सोने और चांदी के भाव बढ़ते और घटते रहते हैं. लेकिन जिस तरीके से वर्तमान में सोने और चांदी के भाव प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसा कभी देखने को नहीं मिला. पहले मामूली 2 सौ रूपए से लेकर 3 सौ रूपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिलती थी. लेकिन अब रोज 1 हजार से लेकर 3 हजार रुपए तक सोने और चांदी के दाम उछाल ले रहे हैं. जिससे मार्केट भी प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया हालांकि उम्मीद न के बराबर ही है कि आने वाले समय में सोने और चांदी के दाम कम होंगे.

एक्सपर्ट ने दी कस्टमर को यह सलाह…
उन्होंने बताया कि कस्टमर को अभी ही सोना और चांदी खरीद लेना चाहिए क्योंकि आने वाले समय में सोने और चांदी के दाम सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस ट्रेड में एक पुरानी कहावत भी है, कि सोना-चांदी लेकर पछताओ, न लेकर पछताने से अच्छा है. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में यदि 1 लाख 9 हजार सोने के भाव हैं, यदि दाम किसी अन्य कारण से कम भी होते हैं, ऐसे में दो या 3 हजार रुपए कम होंगे, लेकिन चंद दिनों बाद फिर मार्केट में दाम बढ़ जाएंगे.

ट्रंप टैरिफ और अंतरराष्ट्रीय बैंक की सोना खरीदी वजह
उन्होंने सोने और चांदी के दाम में उछाल आने की दो वजह बताई. जहां पहली मुख्य वजह ट्रंप का टैरिफ और दूसरा अंतर्राष्ट्रीय बैंक द्वारा सोने की खरीदी का निकालना. जिसके चलते सोने और चांदी के दाम में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में सोने और चांदी ने 35 से 36% तक रिटर्न दिया है. इतना रिटर्न किसी भी ट्रेड ने नहीं दिया.

इस तरह हैं सोने के भाव में उछाल
03 सितंबर 2025, ₹107,470
02 सितंबर 2025, ₹106,120
01 सितंबर 2025 , ₹105,060
31 अगस्त 2025, ₹104,020
30 अगस्त 2025, ₹104,020
29 अगस्त 2025, ₹104,010
28 अगस्त 2025, ₹102,310
27 अगस्त 2025, ₹101,540
26 अगस्त 2025, ₹101,190
25 अगस्त 2025 , ₹100,830



Source link