0.7 फीट पानी आते ही छलकेगा भोपाल का बड़ा तालाब: लेवल 1666.10 फीट पहुंचा, कोलांस 3.5 फीट ऊपर बह रही; भदभदा डैम के खुलेंगे गेट – Bhopal News

0.7 फीट पानी आते ही छलकेगा भोपाल का बड़ा तालाब:  लेवल 1666.10 फीट पहुंचा, कोलांस 3.5 फीट ऊपर बह रही; भदभदा डैम के खुलेंगे गेट – Bhopal News


भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है।

राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 1.9 इंच बारिश हो गई। वहीं, सीहोर जिले में भी बारिश का दौर जारी रहा। इस वजह से भोपाल की लाइफ लाइन बड़ा तालाब में पानी बढ़ गया है। गुरुवार सुबह तक लेवल 1666.10 फीट पर आ गया। यानी, अब तालाब पौन फीट भी खाली नहीं है।

.

0.7 फीट पानी आते ही बड़ा तालाब से पानी छलक उठेगा। यदि बारिश का दौर जारी रहा तो शुक्रवार को ही भदभदा डैम के गेट खुल सकते हैं।

सीहोर जिले और कैचमेंट एरिया में बारिश होने की वजह से कोलांस नदी भी साढ़े 3 फीट ऊपर से बह रही है। यह पानी सीधे बड़ा तालाब में पहुंच रहा है। इस वजह से बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है। बड़ा तालाब के साथ कोलार, केरवा और कलियासोत डैम में भी पानी की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि, ये सभी पिछले साल जुलाई में ही भर गए थे, लेकिन इस बार अगस्त सूखा रहा। ज्यादा बारिश नहीं होने की वजह से भदभदा, केरवा, कलियासोत और कोलार डैम के गेट नहीं खुल सके।

गुरुवार सुबह कोलांस नदी साढ़े 3 फीट ऊपर बही। इससे भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का लेवल बढ़ रहा है।

बड़ा तालाब भरने से 2 डैम के खुलते हैं गेट कोलांस नदी जब उफान पर रहती है तो बड़ा तालाब में पानी जमा होता है। जब बड़ा तालाब पूरा भर जाता है तो भदभदा डैम के गेट खोले जाते हैं। यह पानी सीधे कलियासोत डैम में पहुंचता है। जिससे इस डैम का लेवल भी बढ़ जाता है और फिर इसके गेट भी खुल जाते हैं।

भोपाल के इन डैमों में इतना पानी

  • कोलार डैम: इसका वाटर लेवल 1516.40 फीट है। अभी इसमें 1503.14 फीट पानी जमा है। इस हिसाब से यह काफी खाली है। कोलार डैम से ही भोपाल शहर के 40% हिस्से में पानी की सप्लाई की जाती है। पिछली बार जुलाई में इसके गेट खोलने पड़े थे।
  • केरवा डैम: कुल 1673 फीट वाले केरवा डैम में अब तक करीब 1666.50 फीट पानी आ चुका है। तेज बारिश होने के बाद डैम में पानी का लेवल बढ़ जाएगा।
  • कलियासोत डैम: डैम का अभी वाटर लेवल लगभग 1650 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे।
भोपाल में आज सुबह भी हुई बारिश।

भोपाल में आज सुबह भी हुई बारिश।

3 लाख आबादी की प्यास बुझाता है बड़ा तालाब बड़ा तालाब को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। इसकी वजह यह वाटर लेवल तो बेहतर रखता ही है। साथ में बड़ी आबादी की प्यास भी बुझाता है। बड़ा तालाब से हर दिन पुराने शहर समेत बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) समेत आसपास के इलाकों की 3 लाख से ज्यादा आबादी को पानी की सप्लाई की जाती है।

20% से ज्यादा इलाकों में पानी पहुंचता है। बड़ा तालाब से हर रोज 25 MGD (मिलियन गेलन पानी प्रतिदिन) सप्लाई होता है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1666.80 फीट है।



Source link