51 हजार सदस्यीय विश्व शांति सुंदरकांड के आयोजन की घोषणा – Shivpuri News

51 हजार सदस्यीय विश्व शांति सुंदरकांड के आयोजन की घोषणा – Shivpuri News



शिवपुरी | अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के तत्वावधान में बहु प्रतीक्षित संभागीय बैठक ग्वालियर महानगर स्थित सहयोग गार्डन में संपन्न हुई।जिसमें मप्र शासन के कैबिनेट ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।इस अवसर पर ग्वालियर म

.

इस अवसर पर हजारों जानकी सैनिकों की उपस्थिति में ग्वालियर की पावन धरा पर 51 हजार सदस्यीय विश्व शांति सुंदरकांड आयोजन करने का सामूहिक संकल्प लिया और सर्वसम्मति से 20 दिसंबर शनिवार का दिन सुनिश्चित किया गया।यह घोषणा मुख्य अतिथि द्वारा मंच से की गई। वहीं इस महा आयोजन के मुख्य आयोजक बने संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक लक्ष्मीनारायण शिवहरे। बैठक को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत द्वारा संबोधित किया गया और आयोजन को सफल बनाने के कार्यों पर चर्चा की।



Source link