Last Updated:
6 Star Cricketer out of Duleep Trophy semifinals: दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल के मुकाबले आज से शुरू हो रहे हैं. दोनों सेमीफाइनल बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं. वेस्ट जोन का सामना सेंट्रल जोन से होगा वहीं नॉर्थ जोन और साउथ जोन की टीमें भी दूसरे सेमीफाइनल में टकराएंगी. सेमीफाइनल में भारत के 6 इंटरनेशनल स्टार क्रिकेटर नहीं खेलेंगे. इनमें से किसी को चोट लगी तो कोई बीमार है.
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार से बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं.दोनों सेमीफाइनल में कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. सेंट्रल जोन के सामने जहां वेस्ट जोन है वहीं दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन का सामना साउथ जोन से हो रहा है. सरफराज खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा और हर्षित राणा सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं. इन खिलाड़ियों के नहीं उतरने से सेमीफाइनल की चमक थोड़ी फीकी पड़ गई है. हालांकि इन सबके बीच श्रेयस अय्यर उतर रहे हैं जो सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी ठोकेंगे.

स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को सेंट्रल जोन की ओर से दलीप ट्रॉफी में खेलना था. कुलदीप का सेलेक्शन एशिया कप के लिए हुआ है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने वाली है. इसलिए कुलदीप ने सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया है. कुलदीप यादव टीम इंडिया के साथ 4 सितंबर की आधी रात दुबई की उड़ान भरेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में टीम का स्पिन अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. पेसर दीपक चाहर, खलील अहमद और यश ठाकुर (कुलदीप की जगह) जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों पर इस चुनौतीपूर्ण पिच पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव बढ़ गया है.

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) सेंट्रल जोन टीम का हिस्सा थे. इस टीम के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल डेंगू वायरस के संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं हैं. उन्हें टीम का कप्तान भी घोषित किया गया था.लेकिन वह अब सेमीफाइनल से बाहर हैं. जुरेल की जगह अक्षय वाडकर लेंगे. उपेंद्र यादव एक और विकल्प हैं. हालांकि जुरेल के लिए यहां खेलना बेहद जरूरी थी. क्योंकि यहां रन बनाकर वह टीम इंडिया के लिए दावेदारी ठोक सकते थे लेकिन अब वो चूक गए हैं. ऋषभ पंत फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में जुरेल के लिए यह सुनहरा मौका था.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को वेस्ट जोन की ओर से खेलना था. सरफराज हाल के घरेलू सीजन में अच्छी लय में थे.उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़ा था.चोट की वजह से वह दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. सरफराज लगभग 3 सप्ताह मैदान से दूर रहेंगे. सरफराज का बाहर होना वेस्ट जोन के लिए बड़ा झटका है.क्योंकि उन्हें लाल गेंद के एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को खोना पड़ा है जो मैच का रुख पलट सकता है.

तिलक वर्मा (Tialk Varma) को साउथ जोन की ओर से सेमीफाइनल खेलना था. लेकिन कुलदीप यादव की तरह तिलक वर्मा भी साउथ जोन के लिए नहीं खेलेंगे क्योंकि वह भारतीय टीम में चुने जाने के बाद एशिया कप की तैयारी में व्यस्त हैं. मूल रूप से अपनी टीम की कप्तानी करने वाले तिलक की अनुपस्थिति के कारण नेतृत्व में फेरबदल और शीर्ष क्रम के भरोसेमंद खिलाड़ियों की कमी हुई है. अब साउथ जोन की टीम में उनकी जगह मोहम्मद अज़हरुद्दीन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) और अर्शदीप सिंह को नॉर्थ जोन की ओर से खेलना था.नॉर्थ जोन की टीम अपने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के बिना मैदान में उतरेगी क्योंकि दोनों को एशिया कप अभियान के लिए तरोताजा रखने के लिए आराम दिया गया है.

इससे नॉर्थ जोन की गेंदबाजी में एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है. उनकी अनुपस्थिति में आकिब नबी जैसे नए नामों के लिए एक सुनहरा मौका है, जिन्होंने पिछली बार चार गेंदों पर 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान खींचा था. अंशुल कंबोज भी टीम के साथ हैं. साथ ही युद्धवीर सिंह चरक और पंजाब के तेज गेंदबाज गुरनूर बरार भी टीम में शामिल हैं.