Last Updated:
Bhopal News: भोपाल में गणेश विसर्जन के लिए प्रशासन ने रूट बदल दिया है. मेट्रो निर्माण और ट्रैफिक जाम की वजह से झांकियां अब डिपो चौराहा से पीएंडटी और नेहरू नगर होकर प्रेमपुरा घाट जाएंगी. जानिए कहां-कहां होगा विस…और पढ़ें
दरअसल, डिपो चौराहा से भदभदा तक 2.2 किमी लंबे रूट पर झांकियों को ले जाने के लिए कम से कम 6 मीटर चौड़ी सड़क चाहिए, लेकिन मेट्रो निर्माण कार्य और लगे बैरिकेड के कारण यह जगह नहीं निकल पा रही है. ऐसे में प्रेमपुरा तक झांकियों के पहुंचने को लेकर पिछले कुछ दिनों से स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही थी. मगर अब दो दिन चली चर्चा के बाद मेट्रो कंपनी बैरिकेड्स को शिफ्ट करने को तैयार हुई है, लेकिन उसके बाद भी से डेढ़ मीटर जगह कम ही मिल रही है. ऐसे में अब झांकियों को डिपो चौराहा से पीएंडटी चौराहा और नेहरू नगर चौराहा होते हुए प्रेमपुरा ले जाने का विकल्प ही बचा था.
आए दिन लग रहा जाम
दूसरी ओर मेट्रो रेल कंपनी ने यहां लगे बैरिकेड पूरी तरह हटाने से होने वाली समस्याओं की जानकारी भी दी थी. मेट्रो रेल प्रशासन का कहना है कि बैरिकेड शिफ्ट करने से भी झांकियों को निकलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल सकती. यही कारण रहा कि प्रशासन को नए रूट पर व्यवस्थाएं करना पड़ा है. इसके लिए कुछ मार्गों को वन-वे भी किया जा सकता है. डिपो चौराहे से लेकर भदभदा चौराहे तक के रास्ते में जगह-जगह गड्ढे और खराब सड़क के चलते आए दिन हादसे से भी हो रहे हैं. साथ ही यहां पर ट्रैफिक की स्थिति भी थोड़ी-थोड़ी देर में बनती रहती है.
शहर की इन जगहों पर होगा विसर्जन
बता दें, शहर में अनंत चौदस पर सबसे ज्यादा प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी. इनमें प्रेमपुरा और खटलापुरा घाट के अलावा शाहपुरा, रानी कमलापति, बैरागढ़, मालीखेड़ी, हथाईखेड़ा, 5 नंबर तालाब, नीलबड़ और समरधा पर ज्यादा भीड़ होगी. इन सभी स्थानों पर प्रशासन का मुख्य फोकस रहने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें