India Final Qualification Equation: भारत ने हीरो हॉकी एशिया के अपने दूसरे सुपर-4 के मैच में मलेशिया को 4-1 से रौंद दिया. इसके साथ ही उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सुपर-4 की पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर काबिज हो गई है. मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और विवेक सागर प्रसाद ने भारत के लिए गोल किए. कोरिया के खिलाफ निराशाजनक ड्रॉ के बाद भारत के लिए यह मैच जीतना फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद जरूरी था. मैच की शुरुआत मलेशिया ने बढ़त के साथ की, लेकिन भारत ने कमबैक करते हुए दूसरे क्वार्टर में तीन गोल करके शानदार लीड ले ली.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 4, 2025