Last Updated:
Indore MY Hospital News: एमवाय अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हो गई है. सीएम ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. राहुल गांधी ने तो इसे हत्या बता दिया. जानें और क्या हुआ…

इंदौर के महाराजा यशवंतराव (MY) हॉस्पिटल में चूहों के कतरने से दो नवजात बच्चों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद अस्पताल में धड़ाधड़ निलंबन हो रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा, अब अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.
हाईकोर्ट में दायर याचिका में एमवाय अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने की मांग की गई है. कानूनविदों का कहना है कि यह घटना कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है. एडवोकेट आशीष शर्मा ने कहा, नर्सिंग स्टाफ से लेकर डीन तक सभी जिम्मेदारों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106 के तहत FIR दर्ज होनी चाहिए.
…तो सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे
बीते 48 घंटे में MY हॉस्पिटल के NICU वार्ड में भर्ती दो नवजातों को चूहों ने कुतर दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. इस घटना ने अस्पताल की साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं. एडवोकेट शर्मा ने कहा, मासूम बच्चों को न्याय दिलाने के लिए वह लड़ाई लड़ेंगे. यदि FIR दर्ज नहीं हुई, तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
ये सीधी-सीधी हत्या है- राहुल गांधी
इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की चूहों के काटने से मौत के मामले पर राहुल गांधी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सीधी-सीधी हत्या है. राहुल ने कहा, यह घटना इतनी भयावह और अमानवीय है कि इसे सुनकर रूह कांप जाए. एक मां की गोद से उसका बच्चा इसलिए छिन गया, क्योंकि सरकार ने अपनी बुनियादी जिम्मेदारी नहीं निभाई. उन्होंने आरोप लगाया कि हेल्थ सेक्टर को जानबूझकर प्राइवेट हाथों में सौंपा गया है.