VIDEO: ‘घरवालों की भी याद नहीं आती… बाबर आजम और रिजवान को तो छोड़िए’

VIDEO: ‘घरवालों की भी याद नहीं आती… बाबर आजम और रिजवान को तो छोड़िए’


Last Updated:

अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को हरा दिया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ट्राई सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. बाबर और रिजवान को उनके हालिया खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया …और पढ़ें

VIDEO: 'घरवालों की भी याद नहीं आती... बाबर आजम और रिजवान को तो छोड़िए'बाबर और रिजवान को नहीं मिली पाकिस्तान की टीम में जगह.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को लेकर पूछे गए सवाल का मजेदार जवाब दिया है. पाकिस्तान की टीम इस समय यूएई में ट्राई सीरीज खेल रही है. इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें खेल रही हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान को 18 रन से हरा मिली है. इस मैच के बाद जब फहीम अशरफ से बाबर आजम और मोम्मद रिजवान की गैरमौजदूगी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे वहां बैठे सभी लोगों कर हंसी छूट गई.

अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 18 रन दूर रह गई. फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) से जब ये पूछा गया कि टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए क्या बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की कमी खल रही थी, इसपर पाकिस्तानी ऑलराउंडर नग कहा, ‘देखिए मैच के दौरन सिर्फ मैच का याद होता है कि मैच में कितने स्कोर चाहिए, और कितनी गेंद चाहिए. इधर बैठके हमें घर वालों की भी याद आती है. लेकिन मैच के दौरन घर वालों की भी याद नहीं आती तो आप हमारे साथियों की बात कर रहे हैं. मैच के दौरान यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जिताना है.’





Source link