Last Updated:
अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में पाकिस्तान को हरा दिया. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ट्राई सीरीज में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं हैं. बाबर और रिजवान को उनके हालिया खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया …और पढ़ें

अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 18 रन दूर रह गई. फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) से जब ये पूछा गया कि टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए क्या बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की कमी खल रही थी, इसपर पाकिस्तानी ऑलराउंडर नग कहा, ‘देखिए मैच के दौरन सिर्फ मैच का याद होता है कि मैच में कितने स्कोर चाहिए, और कितनी गेंद चाहिए. इधर बैठके हमें घर वालों की भी याद आती है. लेकिन मैच के दौरन घर वालों की भी याद नहीं आती तो आप हमारे साथियों की बात कर रहे हैं. मैच के दौरान यही सोचते हैं कि पाकिस्तान को कैसे जिताना है.’
Question: Did you remember Babar Azam and Rizwan while chasing?
Faheem Ashraf : “During a match, you don’t even miss your family we just think about the game and you’re talking about missing colleagues” pic.twitter.com/fEwSi6yPLy