आलीराजपुर में जामा मस्जिद चौक से शुरू हुआ जुलूस-ए-मोहम्मद: कमेटी ने मदरसों के बच्चों और प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित – alirajpur News

आलीराजपुर में जामा मस्जिद चौक से शुरू हुआ जुलूस-ए-मोहम्मद:  कमेटी ने मदरसों के बच्चों और प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित – alirajpur News


रामदेव मंदिर पर पुजारी ने किया स्वागत, सौहार्द की मिसाल

अलीराजपुर में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर भव्य जुलूस-ए-मोहम्मद निकाला गया। यह जुलूस जामा मस्जिद चौक से शुरू हुआ, जिसकी अगुवाई शहर काजी सैयद अफजल मियां, सईद फरीद मियां और प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां, सैयद अशफाक मियां ने की।

.

सजावट और स्वागत

मुस्लिम समाज ने अपने मोहल्लों को विशेष रूप से सजाया। जुलूस बस स्टैंड, एमजी मार्ग, बहारपुरा, दाहोद नाका होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरा। लोग दरूद शरीफ पढ़ते हुए इस्लामिक परचम लहरा रहे थे। यात्रा के दौरान विभिन्न धर्मों के लोगों ने काजी सहित वरिष्ठजनों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

सौहार्द की मिसाल

रामदेव मंदिर चौराहे पर सनातन आश्रम के पुजारी ने शहर काजी का स्वागत किया। प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने इसे दिन का सबसे खूबसूरत क्षण बताया। भाजपा युवा मोर्चा और हिंदू जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में सदस्यों ने भी मुस्लिम समाज को बधाई दी।

पुरस्कार वितरण

कार्यक्रम के समापन पर जामा मस्जिद कमेटी ने मदरसों के बच्चों और प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। जामा मस्जिद सदर इम्तियाज खान और बाहरपूरा सदर अलाउद्दीन चंदेरी ने जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।



Source link