ईद के जुलूस में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं: शहर काजी बोले- राहत सामग्री भेजेंगे; 52 मस्जिदों में नमाज के बाद जुलूस निकले – Khandwa News

ईद के जुलूस में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं:  शहर काजी बोले- राहत सामग्री भेजेंगे; 52 मस्जिदों में नमाज के बाद जुलूस निकले – Khandwa News


खंडवा में ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस।

खंडवा में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए विशाल जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने पंजाब में आई बाढ़ से राहत की दुआएं मांगी। शहर काजी सैय्यद निसार अली की सदारत में आयोजित इस जुलूस में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

.

जुलूस के बाद आयोजित दुआ में शहर काजी ने पंजाब में आई बाढ़ से राहत के लिए दुआ मांगी। इसके साथ ही उन्होंने खंडवा शहर की सभी 52 से अधिक मस्जिदों में पंजाब में आई बाढ़ से राहत के लिए दुआ कराए जाने के निर्देश दिए। वहीं बाढ़ ग्रस्त लोगों की मदद के लिए राहत सामग्री भेजने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएंगे।

शहर में अलग-अलग करीब 16 स्थानों से जुलूस निकले। जुलूस का समापन इमलीपुरा क्षेत्र में हुआ। इस दौरान शहर में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई। इधर, बारिश के बावजूद जुलूस में शामिल युवाओं के जोश में कमी नहीं आई। बारिश के बीच भी नात शरीफ पढ़ते हुए युवा जुलूस में शामिल रहे।



Source link