खरगोन में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 1500वें योमे पैदाइश के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे पुरानी सब्जी मंडी से हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकाला।
.
जुलूस मोहन टॉकीज, गुरुवा दरवाजा, झंडा चौक, सराफा बाजार और पोस्ट ऑफिस चौराहा होकर वापस लौटा। लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज और धार्मिक चिन्ह लेकर विशेष टोपी पहनकर जुलूस में भाग लिया। डीजे पर प्रतिबंध का पूर्ण रूप से पालन किया गया।
झंडा चौक पर सद्भावना मंच और शिवडोला समिति ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी, दीपक डंडीर, प्रकाश भावसार और अजीजुद्दीन शेख ने फूल बरसाकर मुबारकबाद दी।
समाज प्रतिनिधियों ने मिठाई, बिस्किट, तोस और चॉकलेट बांटकर खुशी मनाई। खरगोन सदर आसिफ खान ने सभी को मुबारकबाद दी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस विभाग ने सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी की। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती गई।
