श्योपुर जिले की गसवानी थाना पुलिस ने बीती रात चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एम्बुलेंस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से करीब 2 लाख 12 हजार रुपए की 40 पेटी देशी शराब जब्त की है। इस दौरान एम्बुलेंस चालक पुलि
.
जानकारी के अनुसार गसवानी थाना पुलिस ने बीती रात नियमित चेकिंग अभियान के तहत हाईवे पर नाका लगाया था। चेकिंग के दौरान एक एम्बुलेंस आते दिखाई दी। पुलिस ने रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में देशी शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं। गिनती करने पर 40 पेटियां निकलीं, जिनकी कीमत करीब 2 लाख 12 हजार रुपए आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शराब तस्कर कानून से बचने के लिए अब एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पुलिस की चेकिंग से बचा जा सके। लेकिन चौकस गसवानी पुलिस ने इस मंसूबे पर पानी फेर दिया। जब्त एम्बुलेंस और शराब थाने में रख ली गई है।
गसवानी थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है।
इस कार्रवाई से पुलिस की सख्ती और सतर्कता का अंदाजा लगाया जा सकता है। आए दिन अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्यवाहियों के बीच यह मामला इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि तस्करी के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया गया। फिलहाल गसवानी पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।