कौन हैं ब्रीट्जके, जिन्होंने वो कर दिखाया, जो ODI में पहले कभी नहीं हुआ था

कौन हैं ब्रीट्जके, जिन्होंने वो कर दिखाया, जो ODI में पहले कभी नहीं हुआ था


Last Updated:

Who is Matthew Breetzke: मैथ्यू ब्रीट्जके दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं. जिसने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से धूम मचाए हुए है. छब्बीस साल के ब्रीट्जके ने अभी तक 5 वनडे खेले हैं और पांचों में उन्हो…और पढ़ें

मैथ्यू ब्रीट्जके ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड.
नई दिल्ली. मैथ्यू ब्रीट्जके ने लगातार 5 वनडे पारियों में 50+ स्कोर बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ब्रीट्जके वनडे डेब्यू के बाद से लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं.उन्हें रोकना किसी के बस की बात नहीं है. दक्षिण अफ्रीका के इस उभरते हुए खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 77 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही वह दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए जिसने वनडे में करियर के अपने शुरुआती 5 पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया हो. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था. मैथ्यू ब्रीट्जके जिस तेजी से रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, उनके बारे में लोग जानना चाहते हैं. आइए जानते हैं इस 26 साल के बल्लेबाज के बारे में.

मैथ्यू ब्रीट्जके (Matthew Breetzke) दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के राइजिंग स्टार हैं. उन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ दी थी.अंडर 19 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार बैटिंग को प्रभावित किया.उनका टैलेंट छोटी उम्र में दिखने लगा था. उन्होंने 14 साल की उम्र में ग्रे हाई स्कूल की फर्स्ट टीम के लिए खेला था. 16 की उम्र में वह दक्षिण अफ्रीकी की अंडर-19 टीम के मुख्य प्लेयर बन गए थे. ब्रीट्जके ने यूथ वनडे में 1000 से ज्यादा रन बनाकर खूब वाहवाही लूटी थी.

ब्रीट्जके ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में छोड़ी छाप
मैथ्यू ब्रीट्जके दक्षिण अफ्रीका की ओर से अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुके हैं. वह 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. 2022-23 में सीएसए फोर-डे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर उन्होंने अपना घरेलू करियर को आगे बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी जड़े. इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.उन्होंने एसए20 और सीएसए टी20 चैलेंर्ज में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था.

मैथ्यू ब्रीट्जके डेब्यू वनडे में बना चुके हैं महारिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके ने पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल वनडे डेब्यू किया था. करियर के पहले ही वनडे मैच में मैथ्यू ब्रीट्जके ने सबसे बड़ी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने करियर के पहले वनडे में 150 रन ठोक दिए. डेब्यू वनडे में इससे पहले कोई भी बल्लेबाज इतना बड़ा स्कोर नहीं बनाया था जो मैथ्यू ब्रीट्जके के नाम है. ब्रीट्जके ने अपनी पांच वनडे पारियों में एक शतक और चार अर्धशतक बनाए हैं. आईपीएल में उनके पास लखनऊ सुपर जाइंट्स का कॉन्ट्रेक्ट है. एलएसजी ने उन्हें 57 लाख में खरीदा था.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

कौन हैं ब्रीट्जके, जिन्होंने वो कर दिखाया, जो ODI में पहले कभी नहीं हुआ था



Source link