कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? खरगोन के ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी

कौन होगा भारत का अगला उपराष्ट्रपति? खरगोन के ज्योतिषी ने की बड़ी भविष्यवाणी


दीपक पांडेय/खरगोन : जगदीश धनगढ़ के उप राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद 9 सितंबर को नए उप राष्ट्रपति के लिए मतदान होना है. इसी दिन परिणाम भी सामने आएंगे. उप राष्ट्रपति पद के लिए बीजेपी (NDA गठबंधन) द्वारा सीपी राधाकृष्णन और कांग्रेस (INDIA गंठबंधन) द्वारा सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी बनाया है. लेकिन, चुनाव के परिणाम से पहले ही खरगोन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. बसंत सोनी ने दोनों प्रत्याशियों की कुंडली का अध्ययन करने के बाद विजेता की भविष्यवाणी कर दी है.

Local18 से खास बातचीत में ज्योतिषी डॉ. बसंत सोनी ने बताया कि, 9 सितंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होना है. केंद्र में सत्तारूढ़ NDA और विपक्ष इंडिया गठबंधन, दोनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं, दोनों प्रत्याशियों की कुंडली भी बहुत अच्छी है. राजनीतिक क्षेत्र में पड़े पद पर जाने के पूरे योग बन रहे है. सीपी राधाकृष्णन की बात करें तो धनु लग्न की पत्रिका है और सिंह राशि बनती है. वहीं, सुदर्शन रेड्डी की कुंडली में लग्न भाव में गुरु बैठे है, और तुला राशि बनती है.

दोनों की कुंडली का अध्ययन करने पर पाया कि, रेड्डी की कुंडली, राधाकृष्णन से ज्यादा अच्छी है. ऐसे में रेड्डी के चुनाव जीतने के प्रबल योग बनते है, परंतु राधाकृष्णन ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया और उनके प्रस्तावक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बने. मोदी का भाग्य राधाकृष्णन के साथ जुड़ने से उनकी कुंडली ज्यादा प्रभावशाली हो गई है. क्योंकि, मोदी की कुंडली बहुत अच्छी है, वह जिसके सारथी बनते है उसका भाग्य बदल जाता है. साथ ही 9 तारीख राधाकृष्णन के लिए शुभ फल देने वाली है.

INDIA प्रत्याशी की कुंडली
हालांकि, दोनों प्रत्याशियों की कुंडली में योग बराबर आ रहे है. वर्तमान में सुदर्शन रेड्डी की कुंडली में शुक्र की महादशा चल रही है. इसमें शनि की अंतर्दशा 3 फरवरी 2025 से चालू हो चुकी है. 3 जून 2028 तक इनके राजनीति में आने के योग बने है. इनकी कुंडली में चार प्रमुख योग, जिनमें शुभ योग, वासी योग, राज योग और परिजात योग बन रहे है. सभी योग अच्छे है, लेकिन इन्हें सहयोग करने वाले राजनीतिक दलों का समय अच्छा नहीं है, इसलिए इन्हें इस चुनाव में नुकसान उठाना पड़ सकता है.

NDA प्रत्याशी की कुंडली
इधर, सीपी राधाकृष्णन की कुंडली में शनि की महादशा के बुध का प्रत्यंतर चल रहा है. बुध को ज्ञान और बुद्धि का कारक माना जाता है.यह कुंडली में ग्यारहवें स्थान पर होकर 5 वें स्थान पर दृष्टि डाल रहा है. इनकी कुंडली चक्रवर्ती राजयोग, बुद्धि योग, परिजात योग और वासी योग बन रहे है. इसी के साथ इनके प्रस्तावक पीएम नरेंद्र मोदी एवं समर्थकों का साथ मिलने से चुनाव जीतने की पूरी संभावना बन रही है. अन्यथा रेड्डी के समाने इनका जितना नामुमकिन था.

कौन बनेगा अगला उप राष्ट्रपति?
ज्योतिषी डॉ. सोनी ने दोनों की कुंडली का गहन अध्ययन करने के बाद NDA गठबंधन के प्रत्याशी राधाकृष्णन के उप राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की है. कहा कि, 9 सितंबर को देश के उप राष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन को चुना जाएगा. लेकिन, इस चुनाव में भले ही INDIA गंठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को हार का सामना करना पड़े. परन्तु 2028 के पहले उन्हें राजनीतिक क्षेत्र में ही कोई बड़ा पद मिल सकता है.



Source link