हादसे के बाद गायों के शवों को ट्रॉली में रखकर ले जाते हुए।
ग्वालियर-भिंड हाईवे पर एक कंटेनर (ट्रक) की चपेट में आकर एक दर्जन से ज्यादा गायों की मौत हो गई है। यह गाय बारिश के चलते सड़कों पर बैठी थीं। कंटेनर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए गायों को रौंद दिया।
.
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना की सीमा पर 6 गाय की मौत और एक गाय के घायल होने की पुष्टि हुई है। जबकि छह गाय भिंड के मालनपुर थाना की सीमा में मृत होने की खबर है। ग्वालियर में राहगीरों ने कंटेनर चालक को भागने से पहले पकड़ लिया और जमकर पीटा है। घटना शुक्रवार रात की है। महाराजपुरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है, लेकिन मालनपुर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
सड़क पर मृत पड़ी गाय।
आक्रोशित भीड़ ने चालक को पकड़ा, जमकर की मारपीट
बता दें कि फरियादी दीपक रजक (30) निवासी रामजानकी मंदिर के पास मालनपुर भिंड ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त शिवम परिहार, सचिन राजपूत के साथ ग्वालियर-भिंड हाईवे पर भारत मार्केट के पास स्थित मानसरोवर होटल पर खाना खाने आए थे। तभी देखा कि भिंड की ओर से आ रहे एक कंटेनर नंबर HR55 W-6398 के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे बैठीं गायों को टक्कर मार दी। हादसे में छह गाय मौके पर ही खत्म हो गई थीं, जबकि एक गाय घायल हो गई है।
मृतक गाय में से 4 सफेद और 2 गाय काले रंग की हैं। घटना के बाद वहां भीड़ एकत्रित हो गई, जिस पर वहां कंटेनर को पकड़ लिया। हादसे से आक्रोशित भीड़ ने कंटेनर चालक रंजीत यादव पुत्र हीरालाल यादव (35) साल निवासी अंबेडकर नगर जिला फैजाबाद उत्तरप्रदेश को पकड़कर जमकर मारपीट की है।
घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हालात को संभालते हुए कंटेनर चालक को हिरासत में लिया है। कंटेनर चालक के नशे में होने की आशंका पर मेडिकल कराया गया है, जबकि पूछताछ में पता चला है कि कंटेनर का मालिक धर्मेंद्र पांडे निवासी सुल्तानपुर उत्तरप्रदेश है।
मालनपुर भिंड में भी हुआ हादसा फरियादी ने पुलिस को बताया कि ऐसा पता लगा है कि भिंड के मालनपुर में भी यही कंटेनर कुछ गाय को कुचलकर आया है। वहां भी छह से सात गाय की मौत हुई है। जब मालनपुर पुलिस से इस संबंध में पूछताछ की गई तो उन्होंने हादसे से अनिभज्ञता जताई है। ग्वालियर पुलिस सर्चिंग करने भी गई, लेकिन उससे पहल गाय हटवा दी गईं।
बारिश के चलते हो रहे हादसे बारिश के बाद कीचड़ और गंदगी से बचने के लिए गाय सड़क सूखी होने पर अपना ठिकाना बना लेती है। ऐसा नहीं है कि यह पहला हादसा हुआ है, इससे पहले भी इस मार्ग पर कई गाय वाहनों की चपेट में आ चुकी है। उस समय सड़क के किनारे तार फेंसिंग की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं की गई है और लगातार हादसे हो रहे हैं।
महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया

6 गायों की जान गई है, एक घायल है। कुछ गाय भिंड के मालनपुर इलाके में हादसे का शिकार होने की खबर है, लेकिन उनकी संख्या क्या है? यह पता नहीं चल सका है। आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है।