जटाशंकर मंदिर में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे: युवाओं ने किया पौधारोपण और स्वच्छता अभियान, इंदौर की तर्ज पर दमोह को बनाने का लक्ष्य – Damoh News

जटाशंकर मंदिर में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पौधे:  युवाओं ने किया पौधारोपण और स्वच्छता अभियान, इंदौर की तर्ज पर दमोह को बनाने का लक्ष्य – Damoh News


दमोह के जटाशंकर मंदिर परिसर में युवाओं ने शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। नगरपालिका के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल की उपस्थिति में युवाओं ने विशेष अभियान चलाया।

.

सितंबर माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन टीम ने मंदिर परिसर में बेल, आम, पीपल और शीशम के पौधे लगाए। हरीश पटेल ने बताया कि शिव भक्तों के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है। मंदिर में पौधारोपण से वातावरण पवित्र होता है।

टीम ने श्रमदान करते हुए मंदिर परिसर की सफाई भी की। यूथ अचीवर कृष्णा पटेल ने कहा कि दमोह को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। उनका लक्ष्य है कि दमोह भी इंदौर की तरह स्वच्छता में अग्रणी बने।

टीम के मनोज गुप्ता ने बताया कि वे लगातार स्वच्छता और पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। इस अभियान में कृष्णा पटेल, मनोज गुप्ता, महेंद्र सिंह लोधी, राकेश राठौर, जितेंद्र अहरवाल और नीरज जैन शामिल रहे।



Source link