मुरैना के रजपुरा जागीर पंचायत के लुधाया गांव के पास शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो बेकाबू होकर 11 केवी की हाईटेंशन लाइन के बिजली पोल से टकरा गई। टक्कर के बाद बिजली का पोल सड़क की ओर झुक गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
.
गनीमत यह रही कि पोल सड़क की ओर गिरा, अगर दूसरी ओर गिरता तो वहां मौजूद 133 केवी की हाईटेंशन लाइन से टकरा सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। इस लाइन से बड़ी मात्रा में बिजली सप्लाई होती है। अगर यह लाइन क्षतिग्रस्त होती तो आसपास के ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति ठप हो जाती। साथ ही उस वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।
ग्रामीणों ने दिखाई सूझबूझ
हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए झुके हुए बिजली पोल को सीधा किया, जिससे सड़क पर यातायात बाधित न हो। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो को भी सड़क किनारे हटाया। स्कॉर्पियो चालक सुरक्षित है, हालांकि वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्राइवर को आई थी नींद की झपकी
ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्कॉर्पियो बहुत तेज रफ्तार में थी। चालक को नींद की झपकी आने की वजह से गाड़ी बेकाबू हो गई और सीधा बिजली के पोल से टकरा गई।
बिजली विभाग को दी सूचना
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तत्काल बिजली विभाग कैलारस को सूचना देकर क्षतिग्रस्त बिजली पोल की जानकारी दी है। विभाग की टीम द्वारा जल्द ही पोल की मरम्मत और लाइन की जांच की जा सकती है।