भारत और पाकिस्तान के मुकाबले हमेशा रोमांचक होते हैं चाहे मैदान कहीं भी हो, दर्शकों की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. इस बार एशिया कप के लिए दोनों देशों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं. भारत ने 15 खिलाड़ियों की स्क्वॉड चुनी है, जबकि पाकिस्तान ने 17 खिलाड़ियों को शामिल किया है. अब बड़ा सवाल यह है कि कौन सी टीम ज़्यादा मज़बूत और अनुभवी है
भारत ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था और टीम शानदार फॉर्म में है एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में अनुभवी और नए चेहरों का बेहतरीन मिश्रण है. ओपनिंग: शुभमन गिल (उपकप्तान) और अभिषेक शर्मा गिल का स्ट्राइक रेट 155+ है और अभिषेक आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज़ भी हैं मिडिल ऑर्डर: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा और जितेश शर्मा यह लाइनअप राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन देता है ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल दोनों गेंद और बल्ले से टीम को गहराई देते हैं. गेंदबाज़ी: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह जैसी चौकड़ी किसी भी बल्लेबाज़ी लाइनअप को हिला सकती है.नया नाम: हर्षित राणा को बैटिंग-डीप देने के लिए शामिल किया गया ह अगर उनका बल्ला चला तो भारत दोनों मिस्ट्री स्पिनरों को भी खिला पाएगा.
पाकिस्तान की टीम इस बार चर्चा में है क्योंकि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान जैसे स्टार बल्लेबाज़ शामिल नहीं किए गए. यह चौंकाने वाला फैसला है.कप्तान: सलमान आगा, जिन पर पहली बार इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी डाली गई है.बैटिंग: फखर ज़मान की वापसी हुई है, लेकिन उनकी फिटनेस पर सवाल रहे हैं. साहिबजादा फ़रहान शानदार फॉर्म में हैं और कई बार “प्लेयर ऑफ द मैच” रह चुके हैं. ऑलराउंडर: मोहम्मद नवाज़ और फहीम अशरफ़ जैसे खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है.गेंदबाज़ी: शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली और हारिस रऊफ जैसी तेज़ तिकड़ी हमेशा खतरनाक मानी जाती है वहीं स्पिन विभाग में अबरार अहमद और सफ़ियान मुक़ीम हैं. नए चेहरे: सलमान मिर्ज़ा और हसन नवाज़ को भी मौका दिया गया है। पाकिस्तान की टीम युवा और आक्रामक दिख रही है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में अनुभव की कमी टीम के लिए चुनौती हो सकती है.
भारत: टीम का बड़ा हिस्सा पहले ही वर्ल्ड कप जीत चुका है। बुमराह, सूर्यकुमार, हार्दिक, कुलदीप जैसे खिलाड़ी विश्व क्रिकेट के टॉप पर्फॉर्मर हैं. शुभमन गिल और अभिषेक जैसे खिलाड़ी भी आईपीएल में अपना जलवा दिखा चुके हैं. पाकिस्तान: अनुभवी बाबर और रिज़वान की गैरमौजूदगी टीम को हल्का बनाती है. हालांकि शाहीन अफरीदी और फखर ज़मान जैसे खिलाड़ियों का अनुभव है, लेकिन मिडिल ऑर्डर अभी भी अस्थिर है. अनुभव और संतुलन के मामले में भारत की टीम पाकिस्तान से काफी आगे नज़र आती है।
ओपनिंग: गिल–अभिषेक बनाम फखर–फ़रहान → भारत का कॉम्बिनेशन ज़्यादा भरोसेमंद.
ऑलराउंडर: हार्दिक–अक्षर बनाम नवाज़–फहीम → यहां मुकाबला कड़ा है, लेकिन हार्दिक का अनुभव भारत को बढ़त देता है
गेंदबाज़ी: बुमराह–कुलदीप–वरुण बनाम शाहीन–रऊफ–अबरार → दोनों टीमों की गेंदबाज़ी मज़बूत, लेकिन भारत के पास मिस्ट्री स्पिनर होने से बढ़त