शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में गौ तस्करी का मामला सामने आने के बाद गुरुवार देर रात थाने पर जमकर हंगामा हो गया। फरियादी चन्द्रशेखर पुरोहित निवासी हिन्द गली खनियाधाना ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि गाय से
.
सूचना पर चन्द्रशेखर, उनके साथ आकाश शर्मा, दिलीप झा और गजराज केवट मौके पर पहुंचे।
गाड़ियों में मिले मृत और जिंदा पशु जेरा घाटी पर दो आयसर गाड़ियां पकड़ी गईं। इनमें से एक आयसर क्रमांक RJ11GD3457 से चालक हरज्ञान जाटव निवासी चमरौआ मिला, जबकि दूसरी आयसर MP07ZP4057 का चालक फरार हो गया।
जांच में RJ11GD3457 से 2 मृत गाय और 2 जिंदा बछड़े, वहीं MP07ZP4057 से 17 जिंदा और 4 मृत गाय–बछड़े बरामद हुए। जिंदा पशुओं को मौके पर जंगल में छोड़ दिया गया।
थाने पर बहस और चप्पल उठाकर हमला करने की कोशिश जिंदा गाय–बछड़ों को छोड़ने के बाद गाड़ियों के मालिक सीधे खनियाधाना थाने पहुंच गए। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और वाहन मालिकों के बीच जमकर बहस हुई। इसी दौरान गाड़ी मालिक के साथ आई एक महिला ने हाथ में चप्पल उतारकर थाने में घुसकर हमला करने की कोशिश भी की। इस दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया।
मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों वाहनों और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।