मऊगंज जिले के नईगढ़ी में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया गया। जामा मस्जिद परिसर से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। हाफिज मोहम्मद फैज, जामा मस्जिद के सदर कमरुद्दीन खान और इमाम गुलशेर खान ने जुलूस की अगुवाई की।
.
जुलूस मस्जिद परिसर से किला परिसर होते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंचा। बच्चों और नौजवानों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने हाथों में झंडे लेकर पैगंबर साहब की शान में नारे लगाए।
इमाम हाफिज मोहम्मद फैज ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने दुनिया को इंसानियत और मोहब्बत का संदेश दिया। कार्यक्रम में हाजी नईम खान, हाजी गुलशन खान, हसन खान समेत कई समाजसेवी मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी आरएस प्रजापति के निर्देश पर पुलिस बल तैनात किया गया। अतिरिक्त एसपी विक्रम सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी नईगढ़ी जगदीश सिंह ठाकुर और पुलिस बल मौजूद रहा।
नईगढ़ी नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुलूस निकाले गए। सभी जगह अकीदतमंदों ने अमन-चैन की दुआ मांगी।


